Jabalpur News: आसमान छू रहे सब्जियों के दाम, निम्न-मध्यम आय वर्ग के परिवारों पर असर
By - दैनिक भास्कर हिन्दी (Dainik Bhaskar Hindi) |2024-09-24 11:46:43.0
Jabalpur News: थोक व फुटकर बाजार में हरी सब्जियों के दाम पिछले दो-तीन महीने से आसमान छू रहे हैं। जिसकी वजह से आम जनता का आर्थिक बजट बिगड़ा हुआ है। सबसे ज्यादा असर हरी मिर्च, धनिया, टमाटर, प्याज, अदरक और लहसुन के बढ़े हुए दामों से हो रहा है, जिसके कारण गरीबों के लिए चटनी-सलाद खाना दूर की बात हो चुकी है। सब्जी बाजार के अनुसार धनिया 200-300 रुपए, लहसुन 300-400 रुपए, नया-पुराना अदरक 100-200 रुपए, मैथी की भाजी 100-200 रुपए, ककोड़ा व हरा मटर 200-250 रुपए प्रतिकिलाे फुटकर में बेचा जा रहा है। इसी तरह भिंडी, बरबटी, परवल, ककड़ी, बैंगन, गाजर, चुकंदर, तुरैया समेत अन्य सब्जियों के रेट भी फुटकर में लगभग दोगुने हैं।
Created On :   2024-09-24 11:46:43.0
Next Story