Jabalpur News: 108 एम्बुलेंस सेवा की कुंडली बुलाई, कहा हर जानकारी दो, मरीजों की लिस्ट भी माँगी

Jabalpur News: 108 एम्बुलेंस सेवा की कुंडली बुलाई, कहा हर जानकारी दो, मरीजों की लिस्ट भी माँगी

Jabalpur News: विगत दिवस दुर्घटना में घायल हुए मरीजों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल की बजाय निजी अस्पताल में भर्ती करने के मामले में 108 एम्बुलेंस सेवा शक के दायरे में है। यही कारण है कि अब इसकी पूरी कुंडली खँगाली जा रही है। कलेक्टर ने कहा है कि विगत 1 अगस्त से 15 सितंबर तक जिले में 108 एंबुलेंस द्वारा कहाँ-कहाँ से किस-किस मरीज को किस-किस अस्पताल में पहुँचाया गया, इसकी पूरी जानकारी दें, ताकि इसका अध्ययन कर संबंधित पर ठोस कार्रवाई की जा सके। इसके साथ ही उन्होंने जिले के कुछ अस्पतालों के 45 दिनों की इंडोर पेशेंट की रिपोर्ट भी माँगी है। उन्होंने कहा कि एम्बुलेंस सेवा एक महत्वपूर्ण सेवा है, उसमें किसी भी प्रकार का दाग नहीं लगना चाहिए। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने शुक्रवार को जिले में एम्बुलेंस संचालन व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एक बैठक की।

Created On :   2024-09-21 13:56:28.0

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story