Shahdol News: किसानों की फसल 10 साल पुराने भाव पर खरीदना ही शोषण
By - दैनिक भास्कर हिन्दी (Dainik Bhaskar Hindi) |2024-09-21 13:06:12.0
Shahdol News: भारी वर्षा, खाद-बीज की कमी से किसानों की फसलें खासतौर पर सोयाबीन, उड़द, धान एवं अन्य दलहन खराब हो गई है और किसान इस समय भारी आर्थिक परेशानी से जूझ रहा है। सरकार द्वारा उनकी फसलों को 10 वर्ष पुराने भाव से ही आज भी खरीदा जा रहा है। दूसरी ओर किसानों को भारी भरकम बिजली के बिल दिये गये हैं। बिल जमा न करने पर उनके बिजली के मीटर काटने से लेकर मोटर पम्प आदि जब्त किया जा रहा है।
Created On :   2024-09-21 13:06:12.0
Next Story