Satna News: चेक बाउंस का अपराध करने का दोषी मानते हुए तीन माह के कारावास की सजा सुनाई
By - दैनिक भास्कर हिन्दी (Dainik Bhaskar Hindi) |2024-09-20 09:51:01.0
Satna News: बकाया राशि के भुगतान के लिए 10 लाख रुपए के जारी चेक का बाउंस होना आरोपी को भारी पड़ गया। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अजय प्रताप सिंह यादव की कोर्ट ने आरोपी सुरेन्द्र पिता रामकिशोर, निवासी अपराजिता ट्रेडर्स को चेक बाउंस का अपराध करने का दोषी मानते हुए तीन माह के कारावास की सजा सुनाई है। अदालत ने चेक राशि पर 9 प्रतिशत ब्याज के साथ 75 हजार रुपए का परिव्यय लगाते हुए 15 लाख 55 हजार 950 रुपए का भुगतान एक माह के अंदर करने का निर्णय सुनाया है।
Created On :   2024-09-20 09:51:01.0
Next Story