शहडोल- आईजीएनटीयू में हॉस्टल की समस्या से छात्र परेशान

शहडोल- आईजीएनटीयू में हॉस्टल की समस्या से छात्र परेशान

डिजिटल डेस्क,शहडोल। आदिवासी छात्रों के लिए संचालित इंदिरा गांधी नेशनल ट्राइबल यूनिवर्सिटी (आईजीएनटीयू) अमरकंटक में छात्रों की संख्या की तुलना में हॉस्टल में कम सीटों की समस्या धीरे-धीरे विकराल रूप ले रही है। केंद्रीय विश्वविद्यालय में अलग-अलग विषय मिलाकर 4 हजार से ज्यादा छात्र पढ़ाई करते हैं। दूसरी ओर छात्रों के रहने के लिए बालक और बालिका हॉस्टल मिलाकर कुल सीटों की संख्या महज एक हजार 160 ही है। इसमें बालिका के लिए 290 कमरों में 580 सीटें व बालकों के लिए 290 कमरों में 580 सीटें शामिल हैं।

Created On :   2024-09-17 14:34:23.0

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story