Chaddi Pe Gaddi Returns: वीआईपी क्लोथिंग लि. देगा 1 कार, 100 स्कूटर्स और 1000 सरप्राइज़ गिफ्ट्स के उपहार, ‘चड्डी पे गड्डी रिटर्न्स’ ऑफ़र के साथ!
मुंबई, 30 अक्टूबर: वीआईपी क्लोथिंग लि., जो कि भारत भर में इनरवेयर और आउटरवेयर में एक भरोसेमंद नाम है, ने अपने ‘चड्डी पे गड्डी रिटर्न्स’ ऑफ़र के लॉन्च का ऐलान कर दिया है, जिसका सबको बेसब्री से इंतजार था. 1 अगस्त 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक चलने वाला यह रोमांचक प्रमोशन ब्रांड के मूल्यवान ग्राहकों से शानदार इनामों का वादा करता है.
‘चड्डी पे गड्डी रिटर्न्स’ ऑफ़र के अंतर्गत, ग्राहकों को वीआईपी क्लोथिंग लि. के किसी ब्रांड्स के दो पीस इनरवेयर या आउटरवेयर खरीदने पर एक स्क्रैच कूपन मिलेगा. यह आकर्षक कूपन उन्हें तुरंत फैंटास्टिक इनाम जीतने का मौका प्रदान करेगा. कुल मिलाकर 100 लकी विजेता एक ब्रांड नए स्कूटर के साथ घर जाएंगे, जबकि एक बुलंद सितारों वाला ग्राहक बंपर लकी ड्रॉ में जीतेगा एक कार, जिसका आयोजन प्रमोशन के अंत में किया जाएगा. इन गाड़ियों को जीतने में जिनकी किस्मत साथ नहीं देगी, उन्हें भी अतिरिक्त 1000 सरप्राइज़ गिफ्ट्स में से एक को जीतने का मौका मिलेगा.
इसमें भाग लेने के लिए, ग्राहक प्रोडक्ट्स की खरीदारी रीटेल स्टोर्स, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स या सीधे कंपनी की वेबसाइट से कर सकते हैं. कूपन को स्क्रैच करने पर ग्राहक को तुरंत पता चल जाएगा कि क्या उसने कोई इंस्टेन्ट प्राइज जीता है. अगर इसमें किसी की किस्मत साथ न दे तो उसे कंपनी की वेबसाइट पर जाकर बंपर लकी ड्रॉ के लिए जरूर रजिस्टर कराना चाहिए, जहां उसके लिए एक धमाकेदार इनाम-कार जीतने का मौका है.
‘चड्डी पे गड्डी रिटर्न्स’ ऑफ़र पूरे भारत के लिए खुला प्रमोशन है जिसमें पूरे देश के उपभोक्ता भाग ले सकते हैं, तमिलनाडू सहित स़िर्फ उन राज्यों को छोड़कर जहां कानून द्वारा ऐसे ऑफ़र्स की अनुमति नहीं है. इस ऑफ़र के ज़रिए, वीआईपी एक रोमांचक मार्केटिंग अभियान के रूप में अपने ग्राहकों के प्रति आभार व्यक्त करना चाहता है.
यहां ग्राहकों को इनाम जीतने के तीन अलग-अलग मौके दिए जा रहे हैं. यह ग्राहकों को इनाम जीतने को मुमकिन बनाने और अपने सपने को पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करता है, साथ ही इस कैम्पन को अधिक प्रभावी बनाता है.
‘‘वीआईपी क्लोथिंग लि. के मैनेजिंग डायरेक्टर और चेयरमैन सुनील पाठारे का कहना है,’’ हम ‘चड्डी पे गड्डी रिटर्न्स’ ऑफ़र को और भी शानदार इनामों के साथ एक बार फिर से पेश करते हुए काफी रोमांच महसूस कर रहे हैं. ‘‘हमारा यह कदम अपने निष्ठावान ग्राहकों को, जो कि आराम, स्टाइल और टिकाऊपन के लिए वीआईपी पर बरसों से भरोसा करते आए हैं, कुछ भेंट करने की एक कोशिश है.’’ यह सुनहरा मौका मत गंवाइए. अपने फेवरेट इनरवेयर और आउटरवेयर की जमकर खरीदारी कीजिए और इनाम जीतिए. जल्दी कीजिए, यह ऑफ़र 31 दिसंबर 2024 को समाप्त हो जाएगा !
नियमों व शर्तों की पूरी जानकारी के लिए, कृपया यहां विजिट कीजिए.
लिंक: https://vipinners.com/pages/chaddi-pe-gaddi-terms-condition. अधिक जानकारी के लिए, कृपया यहां विजिट करें https://vipinners.com या हमारी कस्टमर सर्विस टीम से संपर्क करें.
वीआईपी क्लोथिंग लि. के बारे में
वीआईपी क्लोथिंग लि. पिछले 54 सालों से फैशन इंडस्ट्री में एक प्रमुख नाम है जो कि क्वॉलिटी और ग्राहक की तसल्ली के प्रति अपने वादे के लिए जाना जाता है. वीआईपी क्लोथिंग लि. अपने ब्रांड्स के विविधता भरे पोर्टफोलियो के साथ एपेरल मार्केट में नई पेशकश लाने और धूम मचाने के लिए अग्रसर है.
संपर्क संबंधी जानकारी :
वीआईपी क्लोथिंग लि.
वेबसाइट : https://vipinners.com
ईमेल : chaddipegaddireturns@viporg.com
फोन : +91-8291981012
Created On :   4 Nov 2024 1:39 PM IST