Paytm Crisis: आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताई पेटीएम पर कार्रवाई की वजह, कही ये बात

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताई पेटीएम पर कार्रवाई की वजह, कही ये बात
  • एमपीसी की बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में जवाब दिया
  • सभी चीजों का अनुपालन किया होता, तो क्यों होगी कार्रवाई?
  • सुधारात्मक कार्रवाई के लिए पर्याप्त समय दिया गया था

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन कंपनी पेटीएम (Paytm) बीते कई दिनों से लगातार चर्चा में हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) बैंक की कार्रवाई के बाद कंपनी के शेयरों में जबरदस्त गिरावट आई, जो अब भी जारी है। पेटीएम पर यह कार्रवाई क्यों हुई और इसका जिम्मेदार कौन है? इसको लेकर अब आरबीआई गवनर्र शक्तिकांत दास का बयान सामने आ गया है।

दरअसल, गुरुवार को आरबीआई गवर्नर एमपीसी की बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में सवालों का जवाब दे रहे थे। इस दौरान जब पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर केंद्रीय बैंक की कार्रवाई को लेकर सवाल पूछा गया, तो दास ने पेटीएम का नाम लिए बिना कहा कि यदि सभी चीजों का अनुपालन किया गया होता, तो केंद्रीय बैंक किसी विनियमन वाली इकाई के खिलाफ कार्रवाई क्यों करता?

कारवाई को लेकर क्या कहा?

आरबीआई गवनर्र शक्तिकांत दास ने कहा कि, पेटीएम मामले को लेकर व्यवस्था के बारे में चिंता की कोई बात नहीं, हम केवल भुगतान बैंक की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि, एक जिम्मेदार नियामक होने के नाते व्यवस्था के स्तर पर स्थिरता या जमाकर्ताओं या ग्राहकों के हितों के संरक्षण को ध्यान में रखकर हम कदम उठाते हैं।

वहीं आरबीआई के डिप्टी गवर्नर स्वामीनाथन ने कहा कि ‘‘लगातार गैर-अनुपालन’’ के लिए पेटीएम के खिलाफ कार्रवाई की गई, सुधारात्मक कार्रवाई के लिए पर्याप्त समय दिया गया था।

अगले सप्ताह एक FAQ जारी होगा

आरबीआई गवर्नर ने कहा कि, हमारा जोर हमेशा आरबीआई के नियामकीय दायरे में आने वाली इकाइयों के साथ द्विपक्षीय गतिविधियों पर होता है। हमारा ध्यान हर कंपनी को सही कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित करने पर होता है, लेकिन जब बैंक व NBFC प्रभावी कदम नहीं उठाते हैं तो हम कारोबार से जुड़ी पाबंदियां लगाते हैं। उन्होंने कहा कि RBI, पेटीएम को लेकर की गई कार्रवाई के बारे में लोगों की चिंताओं को दूर करेगा। इसके लिए अगले सप्ताह एक FAQ जारी किया जाएगा।

पेटीएम के लिए क्या हैं निर्देश?

आपको बता दें कि, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बीते 3 जनवरी को पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को किसी भी कस्टमर अकाउंट, प्रीपेड साधन, वॉलेट एवं फास्टैग में 29 फरवरी, 2024 के बाद डिपॉजिट या टॉप-अप स्वीकार नहीं करने का निर्देश दिया है। इस निर्देश के तहत पेटीएम पेमेंट बैंक नए ग्राहक नहीं जोड़ सकती है। यही नहीं पेटीएम को किसी भी ग्राहक खाते, वॉलेट और FASTag में डिपॉजिट/टॉप-अप स्वीकारने का अधिकार नहीं है।

Created On :   8 Feb 2024 2:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story