होम डिलीवरी सुविधा: OLA अब आपके घर पहुंचाएगी आटा-नमक समेत ग्रॉसरी आइटम्स, लगेगा सिर्फ 10 मिनट

OLA अब आपके घर पहुंचाएगी आटा-नमक समेत ग्रॉसरी आइटम्स, लगेगा सिर्फ 10 मिनट
  • कंपनी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी दी है
  • 30 फीसदी तक के डिस्काउंट की जानकारी दी गई
  • रोजमर्रा की जरूरत की चीजें 10 मिनट में पहुंचेंगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ओला (Ola) का नाम सुनते ही सबसे पहले कैब का ख्याल आता है और फिर स्कूटर का। लेकिन अब यह कंपनी एक और बड़ी सुविधा देने वाली है। दरअसल, ओला ने घोषणा की है कि, वह रोजमर्रा की जरूरत की चीजें और किराने का सामान सिर्फ 10 मिनट में आपके दरवाजे पर भेजेगी। ओला कैब्स के सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि, ओला ग्रॉसरी अब पूरे भारत में उपलब्ध है!

आपको बता दें कि, क्विक कॉमर्स भारत के सबसे भीड़भाड़ वाले बाजारों में से एक बन गया है। यहां पहले से ही ब्लिंकिट(Blinkit), जेप्टो (Zepto) और स्विगी इंस्टामार्ट (Swiggy Instamart) जैसी कंपनियां यह सुविधा दे रही हैं।

कंपनी ने घोषणा में क्या कहा?

ओला ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि, अब रोजमर्रा की जरूरत की चीजें और ग्रॉसरी आइटम्स अब आपके घर मात्र 10 मिनट में पहुंचेंगे। ओला डिलीवरी सर्विस का इस्तेमाल करके ग्रॉसरी ऑर्डर करने पर 30 फीसदी तक के डिस्काउंट की जानकारी भी इस पोस्ट में दी गई है। पोस्ट के अनुसार, सामग्री की डिलीवरी मुफ्त की जा रही है। ऑर्डर की डिलीवरी को शेड्यूल करने के ऑप्शन की भी पुष्टि की गई है।

क्विक कॉमर्स में इनका दबदबा

भारत में क्विक कॉमर्स में कई कंपनियां डिलीवरी सर्विस सुविधा देती हैं। मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान में 46 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ ब्लिंकिट का दबदबा है। इसके बाद दूसरे स्थान पर जेप्टो है, जिसकी बाजार में 29 प्रतिशत हिस्सेदारी है। जबकि, स्विगी इंस्टामार्ट 25 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ तीसरे स्थान पर है।

जल्द ये कंपनियां भी देंगी दस्तक

एक रिपोर्ट के अनुसार, ई-कॉमर्स दिग्गज इस क्षेत्र में जल्द ही वैश्विक ई-कॉमर्स प्लेयर Amazon भारत में Tez नाम से अपनी खुद की क्विक कॉमर्स सेवा शुरू करने की तैयारी में है। कंपनी नए साल में अपनी सेवाएं शुरू कर सकती है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट मिनट्स भी जल्द ही अपनी सर्विस शुरू कर सकती है।

Created On :   24 Dec 2024 5:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story