अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप ने नहीं चुकाया यस बैंक का कर्ज, बैंक ने ग्रुप के मुंबई मुख्यालय पर किया कब्जा

Yes Bank takes possession of ADAG Mumbai headquarter
अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप ने नहीं चुकाया यस बैंक का कर्ज, बैंक ने ग्रुप के मुंबई मुख्यालय पर किया कब्जा
अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप ने नहीं चुकाया यस बैंक का कर्ज, बैंक ने ग्रुप के मुंबई मुख्यालय पर किया कब्जा
हाईलाइट
  • 21
  • 000 वर्ग फुट से अधिक मुख्यालय की इमारत और दक्षिण मुंबई में नागिन महल में दो मंजिलों पर कब्जा कर लिया है
  • बुधवार को फाइनेंशियल एक्सप्रेस में प्रकाशित एक विज्ञापन में जानकारी दी गई
  • यस बैंक लिमिटेड ने रिलायंस सेंटर को अपने कब्जे में ले लिया है

डिजिटल डेस्क नई दिल्ली। यस बैंक लिमिटेड ने मुंबई में अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप (ADAG) के मुख्यालय भवन, रिलायंस सेंटर को अपने कब्जे में ले लिया है। बुधवार को फाइनेंशियल एक्सप्रेस में प्रकाशित एक विज्ञापन में बैंक ने बताया किया कि उसने सांताक्रूज़ (मुंबई) में 21,000 वर्ग फुट से अधिक मुख्यालय की इमारत और दक्षिण मुंबई में नागिन महल में दो मंजिलों पर कब्जा कर लिया है, जो कि उसका तत्कालीन मुख्यालय था। भवन का कब्जा 22 जुलाई को सिक्योरिटाइजेशन एंड रिकंस्ट्रक्शन ऑफ फाइनेंशियल एसेट्स एंड एनफोर्समेंट ऑफ सिक्योरिटी इंटरेस्ट एक्ट (SARFESI) के तहत हुआ।

यस बैंक ने कब्जे का कदम तब उठाया है जब अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप बैंक का 2,892 करोड़ का बकाया चुकाने में विफल रहा है। इस साल मार्च में अंबानी ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों से कहा था कि यस बैंक के लिए एडीएजी का पूरा जोखिम पूरी तरह से सुरक्षित है और कानून और वित्तीय नियमों के अनुपालन में है। उन्होंने यह भी कहा कि समूह का न तो राणा कपूर, उनकी पत्नी और उनकी बेटियों से कोई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संपर्क है और न ही यह उनके द्वारा नियंत्रित किसी भी संस्था के संपर्क में है।

Created On :   30 July 2020 1:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story