विश्व बैंक के अर्थशास्त्री ने कहा, दूसरे देशों की तुलना में रुपए का बेहतर प्रदर्शन

World Bank economist said better performance of rupee compared to other countries
विश्व बैंक के अर्थशास्त्री ने कहा, दूसरे देशों की तुलना में रुपए का बेहतर प्रदर्शन
रुपया विश्व बैंक के अर्थशास्त्री ने कहा, दूसरे देशों की तुलना में रुपए का बेहतर प्रदर्शन
हाईलाइट
  • विश्व बैंक के अर्थशास्त्री ने कहा
  • दूसरे देशों की तुलना में रुपए का बेहतर प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दूसरे उभरते बाजारों की तुलना में रुपया ने 2022 में अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन किया है। विश्व बैंक के अर्थशास्त्री ध्रुव शर्मा ने मंगलवार को ये बात कही। पिछले एक साल में, रुपया लगभग 10 प्रतिशत गिरा है, हालांकि यह अन्य उभरती अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में एक बड़ा आंकड़ा लग सकता है, लेकिन भारत ने खराब प्रदर्शन नहीं किया है। शर्मा ने विश्व बैंक के इंडिया डेवलपमेंट अपडेट के विमोचन के अवसर पर ये बात कही।

उन्होंने कहा कि इसके चलते सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में वृद्धि पहले के 6.5 प्रतिशत से बढ़कर 6.9 प्रतिशत हो गई। यूएस फेड द्वारा प्रमुख दरों में लगातार बढ़ोतरी से डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत पर असर पड़ा है। पिछले एक महीने में रुपया डॉलर के मुकाबले 83 के निचले स्तर पर पहुंच गया और फिलाहल 82 के दायरे में मंडरा रहा है।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   6 Dec 2022 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story