विश्व बैंक ने भारत का जीडीपी अनुमान घटाकर 6.5 फीसदी किया

World Bank cuts Indias GDP estimate to 6.5%
विश्व बैंक ने भारत का जीडीपी अनुमान घटाकर 6.5 फीसदी किया
नई दिल्ली विश्व बैंक ने भारत का जीडीपी अनुमान घटाकर 6.5 फीसदी किया
हाईलाइट
  • भारत का आर्थिक सुधार दुनिया के बाकी हिस्सों की तुलना में तेज है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विश्व बैंक ने बिगड़ते वैश्विक परिदृश्य का हवाला देते हुए गुरुवार को चालू वित्तवर्ष के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का अनुमान घटाकर 6.5 फीसदी कर दिया। जून 2022 में इसने अनुमान लगाया था कि भारतीय अर्थव्यवस्था 7.5 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी। अप्रैल में भी विश्व बैंक ने भारत के सकल घरेलू उत्पाद का अनुमान 8.7 प्रतिशत से घटाकर 8 प्रतिशत कर दिया था।

साथ ही, यह नोट किया गया कि भारत का आर्थिक सुधार दुनिया के बाकी हिस्सों की तुलना में तेज है। पूर्वानुमान इसकी वार्षिक बैठक से कुछ ही दिन पहले आया है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने भी अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दरों को कड़ा किए जाने और प्रचलित भू-राजनीतिक परिदृश्य का हवाला देते हुए 2022-23 के लिए आर्थिक विकास अनुमान को 7.2 फीसदी से घटाकर 7 फीसदी कर दिया था।

 

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   6 Oct 2022 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story