Resignation : विप्रो के सीईओ नीमचवाला ने दिया इस्तीफा, जानें कारण
- 52 वर्षीय नीमचवाला ने पारिवारिक कारणों से दिया इस्तीफा
- कंपनी ने नीमचलवाला के योगदान के लिए धन्यवाद किया है
- नई नियुक्ति नहीं होने तक पद पर बने रहेंगे नीमचवाला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सूचना एवं प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की दिग्गज कंपनी विप्रो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक अबिदअली जेड नीमचवाला ने इस्तीफा दे दिया है। हालांकि 52 वर्षीय नीमचवाला तब तक इस पद पर बने रहेंगे जब तक उनकी जगह पर कोई नई नियुक्ति नहीं हो जाती है।
बजट 2020 से एक दिन पहले शेयर बाजार में बहार
कंपनी के अनुसार ऐसा करने का मकसद यह है कि कंपनी का कामकाज प्रभावित न हो। विप्रो ने बताया कि नीमचवाला ने अपनी पारिवारिक प्रतिबद्धताओं की वजह से पद से हटने का निर्णय लिया है।
Wipro: Chief Executive Officer and Managing Director Abidali Z Neemuchwala has decided to step down due to family commitments. pic.twitter.com/FnGN8717fB
— ANI (@ANI) January 31, 2020
कंपनी ने नीमचलवाला के नेतृत्व और योगदान के लिए धन्यवाद अदा किया है। कंपनी के चेयरमैन रिशद प्रेमजी ने नीमचवाला के नेतृत्व और कंपनी के हित में उनके योगदान की तारीफ करते हुए कहा है कि बीते चार साल में नीमचवाला ने वैश्विक स्तर पर डिजिटल कारोबार को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है। वहीं नीमचवाला ने इन सालों में उन्हें अपना समर्थन देने के लिए अजीम प्रेमजी, उनके बेटे रिशद प्रेमजी, निदेशक मंडल, सहकर्मियों और ग्राहकों का शुक्रिया अदा किया है।
भारत में इस साल सोने की मांग बढ़कर 700-800 टन रहने की उम्मीद
Created On :   31 Jan 2020 10:26 AM IST