Aadhaar Update: आधार कार्ड में अपडेट की फीस है बस 50 रुपये, ज्यादा पैसा मांगने पर ऐसे करें शिकायत
- आधार कार्ड में चाहे कितने भी अपडेट क्यों न करना हो बस 50 रुपये की फीस चुकानी है
- एक या एक से ज्यादा बदलाव कराते हैं तो इसके लिए आपसे बस 50 रुपये लिया जाएगा
- कोई ज्यादा पैसा मांगता है तो इसकी शिकायत आप ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं
डिजिट डेस्क, नई दिल्ली। आधार कार्ड कितना जरूरी हो चला है यह इसी बात से समझा जा सकता है कि हर काम इसके बगैर बहुत मुश्किल है। आम लोगों के पास अगर आधार नहीं है तो उनको आये दिन बहुत सी परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) आधार से जुड़ी कोई भी नई जानकारी अक्सर ट्विटर हैंडल पर शेयर करते रहता है। हाल फिलहाल में UIDAI ने ट्वीट करके बताया है कि नागरिकों को अपने आधार कार्ड में चाहे कितने भी अपडेट क्यों न करना हो इसके लिए बस 50 रुपये की फीस चुकानी है। ट्वीट में यह भी कहा गया है कि अगर इन बदलावों के लिए आपसे कोई ज्यादा पैसा मांगता है तो इसकी शिकायत आप ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं। ऑनलाइन शिकायत के लिए एक हेल्पलाइन नंबर और साईट के बारे में जानकारी दी गई है।
UIDAI ने कहा है कि अगर अपने आधार में एक या एक से ज्यादा बदलाव कराते हैं तो इसके लिए आपसे बस 50 रुपये लिया जाएगा। आप इससे ज्यादा का पेमेंट न करें।
Aadhaar@UIDAI ने ट्वीट में कहा, "चाहे आप अपने आधार में एक या इससे ज्यादा अपडेट करते हैं, या कराते हैं तो इसके लिए आपको बस 50 रुपये शुल्क देना होगा। इससे ज्यादा पेमेंट न करें। यदि आपसे कोई ज्यादा पेमेंट करने के लिए कहता है तो आप हमारी हेल्पलाइन 4747 पर कॉल करके या https://resident.uidai.gov.in/file-complaint. पर शिकायत दर्ज करें।"
बता दें कि आधार कार्ड रीप्रिंट के लिए 50 रुपये देने होंगे। इसमें कार्ड का प्रिंट, स्पीड पोस्ट का खर्च और जीएसटी भी शामिल है। इस शुल्क का भुगतान आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं। इसका भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और UPI के जरिये किया जा सकता है।
Created On :   5 Feb 2020 7:47 PM IST