अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 वर्षीय बजट सौदे पर किए हस्ताक्षर

Trump signed 2-year budget deal
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 वर्षीय बजट सौदे पर किए हस्ताक्षर
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 वर्षीय बजट सौदे पर किए हस्ताक्षर
हाईलाइट
  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बाइपार्टिसन बजट एक्ट ऑफ 2019 पर हस्ताक्षर किए
  • जो कि अगले दो वर्षों के लिए सार्वजनिक ऋण सीमा को सस्पेंड करता है
  • इससे पहले अमेरिकी सीनेट में गुरुवार को बजट सौदा 67-28 से पारित हुआ
  • सदन ने इसे पिछले सप्ताह 284-149 से मंजूरी दी थी

डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को बाइपार्टिसन बजट एक्ट ऑफ 2019 पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। यह विवेकाधीन खर्च की सीमा को बढ़ाता है और अगले दो वर्षों के लिए सार्वजनिक ऋण सीमा को सस्पेंड करता है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इससे पहले अमेरिकी सीनेट में गुरुवार को बजट सौदा 67-28 से पारित हुआ और सदन ने इसे पिछले सप्ताह 284-149 से मंजूरी दी थी।

यह सौदा 31 जुलाई 2021 तक संघीय ऋण सीमा पर रोक लगाता है और 2011 के बजट नियंत्रण अधिनियम में निर्धारित तय सीमा से ऊपर 320 अरब डॉलर से अधिक के कुल खर्च स्तर को बढ़ाता है। यह रक्षा परिव्यय को बढ़ावा देगा जिसकी मांग रिपब्लिकन नेता करते रहे हैं। डेमोक्रेट नेताओं की मांग के मुताबिक पूर्व सैनिकों के लिए हेल्थ केयर को भी शामिल किया गया है।

Created On :   3 Aug 2019 10:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story