शेयर बाजार में जबरदस्त रिकवरी, सेंसेक्स 44000 के ऊपर बंद, निफ्टी भी 1 फीसदी चढ़ा (राउंडअप)
- शेयर बाजार में जबरदस्त रिकवरी
- सेंसेक्स 44000 के ऊपर बंद
- निफ्टी भी 1 फीसदी चढ़ा (राउंडअप)
मुंबई, 26 नवंबर (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजार में गुरुवार को चौतरफा लिवाली से प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त रिकवरी आई। हालांकि, शुरुआती कारोबार दौरान उतार-चढ़ाव देखने को मिला लेकिन सत्र के आखिरी दौर में जोरदार लिवाली आने से सेंसेक्स फिर 44,000 के ऊपर बंद हुआ और निफ्टी में भी पिछले सत्र से एक फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।
सेंसेक्स बीते सत्र से 431.64 अंकों यानी 0.98 फीसदी की तेजी के साथ 44,259.74 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 128.60 अंकों यानी एक फीसदी की बढ़त बनाकर 12,987 पर ठहरा।
बीएसई के तेल व गैस को छोड़कर बाकी सभी सेक्टरों में तेजी रही, जबकि धातु सेक्टर का सूचकांक चार फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ बंद हुआ।
पंजीकृत निवेश सलाहकार सोमेश कुमार ने बताया कि एफ एंड ओ सीरीज के नवंबर महीने के अनुबंधों की एक्सपायरी के चलते घरेलू शेयर बाजार में दिनभर के कारोबार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 139.49 अंकों की तेजी के साथ 43,967.59 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 44,361.78 तक उछला जबकि सेंसेक्स का निचला स्तर 43,582.40 रहा।
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 48.05 अंकों की तेजी के साथ 12,906.45 पर खुला और कारोबार के दौरान 13,018. तक चढ़ा, जबकि इसका निचला स्तर 12,790.40 रहा।
बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 154.37 अंकों यानी 0.94 फीसदी की तेजी के साथ 16,598.06 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक बीते सत्र से 116.77 अंकों यानी 0.71 फीसदी की बढ़त के साथ 16,480.06 पर ठहरा।
बीएसई के 30 शेरों में से 25 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि पांच शेयरों में गिरावट रही। सबसे तेजी वाले पांच शेयरों में टाटा स्टील (5.16 फीसदी), बजाज फाइनेंस (2.95 फीसदी), बजाज ऑटो (2.60 फीसदी), एचडीएफसी (2.20 फीसदी) और एचसीएलटेक (2.16 फीसदी) शामिल रहे।
सेंसेक्स के गिरावट वाले पांच शेयरों में मारुति (0.87 फीसदी), ओएनजीसी (0.74 फीसदी), इंडसइंड बैंक (0.47 फीसदी), टेक महिंद्रा (0.45 फीसदी) और इन्फोसिस (0.23 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में से सिर्फ एक सेक्टर तेल व गैस (0.23 फीसदी) में गिरावट रही। बाकी 18 सेक्टरों के सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए।
सबसे ज्यदा बढ़त वाले पांच सेक्टरों में धातु (4.13 फीसदी), आधारभूत सामग्री (2.18 फीसदी), वित्त (1.47 फीसदी), टेलीकॉम (1.26 फीसदी) और हेल्थकेयर (1.19 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई पर 3,191 शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1,870 शेयरों में तेजी रही जबकि 1,110 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। कारोबार के आखिर में 211 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।
ट्रेड स्विफ्ट ब्रोकिंग के डायरेक्टर संदीप कुमार जैन ने आईएएनएस से कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशकों की लिवाली जोरदार बनी हुई है और प्रमुख सूचकांकों में एक दिन की गिरावट के बाद रिकवरी आई है जो इस बात का संकेत है कि घरेलू शेयर बाजार में आगे भी मजबूती बनी रहेगी।
पीएमजे/एसजीके
Created On :   26 Nov 2020 7:31 PM IST