शुरूआती तेजी को खोकर गिरावट में बंद हुआ

The stock market closed in the fall after losing the initial momentum
शुरूआती तेजी को खोकर गिरावट में बंद हुआ
शेयर बाजार शुरूआती तेजी को खोकर गिरावट में बंद हुआ
हाईलाइट
  • निफ्टी में 28 कंपनियां गिरावट में और 22 तेजी में रही

डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली। विदेशी बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच वाहन, वित्त एवं बैंकिग समूहों में हुई बिकवाली के कारण बुधवार को घरेलू शेयर बाजार शुरूआती तेजी को खोते हुये गिरावट में बंद हुये।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 237 अंक यानी 0.4 प्रतिशत लुढ़ककर 58,339 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 55 अंक यानी 0.3 प्रतिशत फिसलकर 17,476 अंक पर बंद हुआ।

अमेरिकी बांड यील्ड के कमजोर पड़ने से शुरूआती बाजार में निवेशकों का रूझान शेयर बाजार में बढ़ा, लेकिन कच्चे तेल की कीमतों में रही तेजी और रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर बढ़े भू-राजनीतिक विवाद ने निवेशकों के सारे मंसूबों पर पानी फेरने का काम किया।

बीएसई के वाहन, बैंकिंग, सीडी, रिएल्टी, टेक, आईटी, सीडीजीएस, वित्त, दूरसंचार समूहों के सूचकांक लाल निशान में रहे।

दिग्गज कंपनियों की तरह मंझोली कंपनियों पर भी बिकवाली हावी रही, जबकि छोटी कंपनियों पर निवेशक मेहरबान रहे।

सेंसेक्स में एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, मारुति, डॉ रेड्डीज के शेयरों में गिरावट रही जबकि आईटीसी और सन फार्मा के शेयरों में तेजी रही।

निफ्टी में 28 कंपनियां गिरावट में और 22 तेजी में रही।

निफ्टी में ओएनजीसी, अपोलो हॉस्पिटल, यूपीएल, आईटीसी और सन फार्मा के शेयरों में तेजी और मारुति, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक , डॉ रेड्डीज और टाटा मोटर्स के शेयरों में गिरावट रही।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि अभी तिमाही परिणाम जारी हो रहे हैं और उसी के आधार पर क्षेत्र विशेष में तेजी रह सकती है।

गुरुवार को शेयर बाजार में अंबेडकर जयंती/महावीर जयंती और शुक्रवार को गुड फ्राइडे के अवसर पर कारोबार बंद रहेगा।

(आईएएनएस)

Created On :   13 April 2022 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story