टाटा स्टील प्लांट की एक पूरी यूनिट की कमान महिला अफसरों-कर्मियों के हाथों में सौंपी जाएगी

The command of an entire unit of Tata Steel Plant will be handed over to the hands of women officers and personnel
टाटा स्टील प्लांट की एक पूरी यूनिट की कमान महिला अफसरों-कर्मियों के हाथों में सौंपी जाएगी
तैयारी टाटा स्टील प्लांट की एक पूरी यूनिट की कमान महिला अफसरों-कर्मियों के हाथों में सौंपी जाएगी
हाईलाइट
  • टाटा स्टील प्लांट की एक पूरी यूनिट की कमान महिला अफसरों-कर्मियों के हाथों में सौंपी जाएगी

डिजिटल डेस्क, रांची। जमशेदपुर स्थित टाटा स्टील प्लांट की एक पूरी यूनिट की कमान महिलाओं को सौंपने की तैयारी चल रही है। कंपनी के कोक प्लांट और इलेक्ट्रिक रिपेयर शॉप फ्लोर में प्रोडक्शन, सेल्स, मार्केटिंग और मैनेजमेंट का काम महिला अफसरों और कर्मचारियों के समूह के पास होगा। डे-नाइट की सभी शिफ्टों की जिम्मेदारी इन्हीं के पास होगी। टाटा स्टील ऐसी पहल करने वाली देश की पहली कॉरपोरेट कंपनी है।

कंपनी के सीईओ सह मैनेजिंग डायरेक्टर टी.वी. नरेंद्रन ने कहा है कि नाइट शिफ्ट में महिलाओं को ड्यूटी देने के लिए झारखंड सरकार से अनुमति मांगी गई है। मंजूरी मिलते ही कंपनी की एक पूरी यूनिट महिलाओं के जिम्मे होगी।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कोक प्लांट और इलेक्ट्रिक रिपेयर शॉप फ्लोर में फिलहाल 52 महिला कर्मियों की तैनाती की गई है, जो सुबह छह बजे से रात दस बजे तक चलने वाली शिफ्टों में काम करती हैं। अब इन्हें नाइट शिफ्ट में तैनात करने की इजाजत का इंतजार किया जा रहा है। बता दें कि इसके पहले टाटा स्टील ने पश्चिम सिंहभूम जिले की नोआमुंडी आयरन ओर माइन्स में माइनिंग, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल डिविजन में महिला अधिकारियों और ऑपरेटर की भर्ती की है।

यहां महिलाएं फावड़ा से लेकर ड्रिलिंग तक और डंपर चलाने से लेकर डोजर-शॉवेल जैसी हेवी मशीनों का संचालन करती हैं। इनके लिए सैनिटरी वेंडिग मशीन, महिलाओं के लिए कैंटीन, रेस्ट रूम, एक शिफ्ट में कम से कम तीन के समूह में महिलाओं की तैनाती, महिला सुरक्षा गार्ड, ट्रांसपोटिर्ंग फैसिलिटी सहित तमाम प्रबंध किये गये हैं। जीपीएस और सीसीटीवी के जरिए निगरानी का सिस्टम भी लागू किया गया है। महिलाएं सुरक्षित रूप से काम कर सकें, इसके लिए खान सुरक्षा महानिदेशालय के निर्धारित सभी मानदंडों को पूरा किया गया है।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   3 Jan 2023 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story