यात्री वाहनों की कीमतें बढ़ाएगी टाटा मोटर्स
By - Bhaskar Hindi |19 Jan 2022 10:01 AM IST
ऑटोमोबाइल यात्री वाहनों की कीमतें बढ़ाएगी टाटा मोटर्स
हाईलाइट
- कंपनी के मुताबिक वेरिएंट और मॉडल के आधार पर औसतन 0.9 फीसदी की बढ़ोतरी होगी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। ऑटोमोबाइल निर्माता टाटा मोटर्स बुधवार (19 जनवरी) से अपने यात्री वाहनों की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी करेगी।कंपनी के मुताबिक वेरिएंट और मॉडल के आधार पर औसतन 0.9 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। वहीं, ग्राहकों से मिले फीडबैक के जवाब में कंपनी ने खास वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये तक की कटौती भी की है।
जबकि कंपनी बढ़ी हुई लागत के एक महत्वपूर्ण हिस्से को अवशोषित कर रही है, समग्र इनपुट लागत में तेज वृद्धि ने इसे इस न्यूनतम मूल्य वृद्धि के माध्यम से कुछ अनुपात में पारित करने के लिए मजबूर किया है। इसके अतिरिक्त, कंपनी ने 18 जनवरी या उससे पहले बुक की गई टाटा कारों पर प्राइस प्रोटेक्शन देने का फैसला किया है।
आईएएनएस
Created On :   18 Jan 2022 5:31 PM IST
Next Story