टाटा मोटर्स के शेयरों में तेजी, तीन दिन में छह फीसदी की लगाई छलांग

Tata Motors shares rise, jump 6 per cent in three days
टाटा मोटर्स के शेयरों में तेजी, तीन दिन में छह फीसदी की लगाई छलांग
बिक्री का आंकड़ा टाटा मोटर्स के शेयरों में तेजी, तीन दिन में छह फीसदी की लगाई छलांग
हाईलाइट
  • कंपनी के शेयरों में गत तीन दिनों में छह प्रतिशत की तेजी देखी गयी है

डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली। दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स के शेयरों के दाम वाहन बिक्री के शानदार आंकड़ों के दम पर मंगलवार को 2.52 प्रतिशत की तेजी में बंद हुये। कंपनी के शेयरों में गत तीन दिनों में छह प्रतिशत की तेजी देखी गयी है। कंपनी ने मार्च सहित पूरे गत वित्त वर्ष बिक्री का शानदार आंकड़ा प्रस्तुत किया।

वित्त वर्ष 22 में कंपनी ने यात्री और इलेक्ट्रिक वाहन की श्रेणी में 3,70,372 इकाइयां बेचीं, जो वित्त वर्ष 21 में बेचे गये वाहनों की तुलना में 67 प्रतिशत अधिक है। गत माह टाटा मोटर्स ने घरेलू बाजार में वार्षिक आधार पर 30 प्रतिशत अधिक 86,718 वाहनों की बिक्री की। गत साल के समान माह में यह आंकड़ा 66,462 पर था।

सेमीकंडक्टर की किल्लत, वैश्विक स्तर पर कमोडिटी की कीमतों में तेजी और कोरोना संक्रमण की दो लहरों के बावजूद टाटा मोटर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। हालांकि, इसके बाद भी कंपनी के शेयर इस साल अब तक आठ प्रतिशत टूटे हैं। कंपनी के शेयर मंगलवार को 458.05 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुये।

आईएएनएस

Created On :   5 April 2022 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story