स्वामीनाथन जे और अश्विनी कुमार तिवारी SBI के नए एमडी, तीन साल तक इस पद पर रहेंगे

Swaminathan Janakiraman, Aswini Kumar Tewari take charge as SBI MDs
स्वामीनाथन जे और अश्विनी कुमार तिवारी SBI के नए एमडी, तीन साल तक इस पद पर रहेंगे
स्वामीनाथन जे और अश्विनी कुमार तिवारी SBI के नए एमडी, तीन साल तक इस पद पर रहेंगे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्वामीनाथन जे और अश्विनी कुमार तिवारी को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया है। इस पद पर वे तीन साल तक रहेंगे। स्वामीनाथन बैंक में एमडी के पद पर नियुक्ति से पहले डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर (फाइनेंस) के पद पर थे। 

बैंक के बयान के मुताबिक स्वामीनाथन एसबीआई के साथ तीन दशक से ज्यादा समय से जुड़े हैं। बैंक में वह बजटिंग, कैपिटल प्लानिंग, फाइनेंशियल रिपोर्टिंग, टैक्सेशन, ऑडिट, इकॉनोमिक रिसर्च, इन्वेस्टर रिलेशन्स और सेक्टिरियल कम्पलायंस देख रहे थे। 

स्वामीनाथन ने कॉरपोरेट और इंटरनेशनल बैंकिंग, ट्रेड फाइनेंस, रिटेल और डिजिटल बैंकिंग और ब्रांच मैनेजमेंट में कई चीजों पर काम किया है। उन्होंने बैंक में चीफ डिजिटल ऑफिसर के तौर पर भी काम किया है। बैंक ने बताया कि उन्होंने बैंक के डिजिटल ट्रांसफोर्मेशन में योनो एसबीआई को लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

वहीं अश्विनी कुमार तिवारी एसबीआई कार्ड के एमडी और सीईओ के तौर पर काम कर रहे थे। साल 1991 में उन्होंने प्रोबेशनरी ऑफिसर के तौर पर एसबीआई के साथ अपने करियर की शुरुआत की। उनका एसबीआई के साथ तीन दशक से ज्यादा समय का अनुभव है। उन्होंने बैंक के लिए भारत और विदेश में कई क्षेत्रों में काम किया है।

Created On :   29 Jan 2021 12:17 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story