सुप्रतिम दत्ता बने आईटीसी के मुख्य वित्तीय अधिकारी

Supritam Dutta became Chief Financial Officer of ITC
सुप्रतिम दत्ता बने आईटीसी के मुख्य वित्तीय अधिकारी
सुप्रतिम दत्ता बने आईटीसी के मुख्य वित्तीय अधिकारी
हाईलाइट
  • सुप्रतिम दत्ता बने आईटीसी के मुख्य वित्तीय अधिकारी

नई दिल्ली, 6 सितंबर (आईएएनएस) एफएमसीजी-टू-हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी आईटीसी ने सुप्रतिम दत्ता को अपना मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया है। दत्ता 5 सितंबर से पदभार संभालेंगे।

फाइलिंग में शनिवार शाम को कहा गया कि आर टंडन के स्थान पर 5 सितंबर 2020 से सुप्रतिम दत्ता को कंपनी का मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया गया है।

दत्ता, चार्टर्ड एकाउंटेंट और कॉस्ट अकाउंटेंट क्वालीफाई करने के तुरंत बाद 1 नवंबर 1990 को आईटीसी से जुड़ गए थे।

फाइलिंग के अनुसार, उनके पास कंपनी में लगभग 30 वर्षो का व्यापक अनुभव है, जिसमें प्लानिंग, ट्रेजरी, एम एंड ए, अकाउंटिंग, टैक्सेशन, आईटी, इन्वेस्टर रिलेशन्स और बिजनेस स्ट्रेटजी सहित वित्त के विभिन्न पहलुओं को शामिल किया गया है।

उन्होंने विभिन्न उद्योग निकायों में महत्वपूर्ण पदों पर भी काम किया है, जिसमें वह द बंगाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के वित्त और बैंकिंग अध्यक्ष के रूप में काम कर चुके हैं।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   6 Sept 2020 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story