Offer: SpiceJet एयरलाइन फ्री में कराएगी दिल्ली की यात्रा, जानें क्या है कारण

SpiceJet Special Offer, free tickets to flyers travelling to Delhi
Offer: SpiceJet एयरलाइन फ्री में कराएगी दिल्ली की यात्रा, जानें क्या है कारण
Offer: SpiceJet एयरलाइन फ्री में कराएगी दिल्ली की यात्रा, जानें क्या है कारण
हाईलाइट
  • दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए फ्री हवाई यात्रा
  • मतदान के लिए फ्री बांटे सैकड़ों टिकट
  • शर्तों के ​अनुसार लिमिटेड लोगों को मिलेगा लाभ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप हवाई जहाज की यात्रा करने चाहते हैं? वो भी फ्री... जी हां, ये बात चौकाने वाली है लेकिन सच है। यदि आप दिल्ली निवासी हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल SpiceJet (स्पाइसजेट) आपको फ्री में दिल्ली की हवाई यात्रा करने का मौका दे रही है। हालांकि इसके लिए आपका दिल्ली निवासी यानी कि दिल्ली का मतदाता होना जरूरी है। 

यहां बता दें कि दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव 2020 के लिए मतदान होना है। ऐसे में दिल्ली से से बाहर रहने वाले मतदाता वोट डालने के लिए यहां पहुंचेंगे। ऐसे सैकड़ों मतदाताओं को स्पाइसजेट ने फ्री टिकट ऑफर किए हैं। 

FUEL PRICE: पेट्रोल, डीजल के दाम छठे दिन घटे, 13 महीने के निचले स्तर पर बेंट्र क्रूड

ध्यान रखें ये बात
हालांकि य​हां ध्यान देने वाली यह ​कि एयरलाइन ने पूरी तरह से फ्री नहीं किया है। कंपनी ने सिर्फ बेस फेयर फ्री कर दिया है, यानी कि यात्रियों को पैसेंजर को टैक्स और दूसरे चार्ज का भुगतान करना होगा। वहीं इस ऑफर के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा।  एयरलाइन ने यह स्पष्ट किया है कि जो पैसेंजर एयरलाइन के इंटरनल पैनल द्वारा सलेक्ट किए जाएंगे, वह इस ऑफर का फायदा ले सकेंगे।

Opening Bell: सेंसेक्स 300 अंक चढ़ा, निफ्टी 11,798 के पार

फ्री टिकट की स्पष्ट शर्तें
- इस ऑफर का फायदा लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 31 जनवरी से 5 फरवरी तक खुला है।
- इस ऑफर में सिर्फ बेस फेयर फ्री है।
- पैसेंजर्स को टैक्स, सरचार्ज और दूसरे चार्ज का भुगतान करना होगा।
- 8 फरवरी को आने और रिटर्न होने के टिकट हैं तो दोनों तरफ के बेस फेयर रिफंड कर दिए जाएंगे।
- इसके पहले या बाद की तारीख में लिए गए टिकटों में सिर्फ एक तरफ के टिकट में बेस फेयर फ्री होगा। 
- शॉर्टलिस्ट किए गए पैसेंजर्स को 6 फरवरी को सूचित किया जाएगा, और उन्हें टिकट बुक करने के लिए एक लिंक भेजा जाएगा, जिसमें बेस फेयर फ्री रहेगा।

Created On :   4 Feb 2020 10:40 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story