788 फीसदी बढ़ा स्पाइसजेट का मुनाफा, 261.7 करोड़ रुपए का फायदा

SpiceJet profit up 788% at Rs 261.7 crore
788 फीसदी बढ़ा स्पाइसजेट का मुनाफा, 261.7 करोड़ रुपए का फायदा
788 फीसदी बढ़ा स्पाइसजेट का मुनाफा, 261.7 करोड़ रुपए का फायदा
हाईलाइट
  • एक साल पहले हुआ था 38.1 करोड़ रुपए का घाटा
  • कंपनी ने बेड़े में शामिल किए 32 विमान
  • राजस्व में 39.5 फीसदी की हुई बढ़ोतरी

नई दिल्ली, आईएएनएस। अप्रैल में जेट एयरवेज के बंद होने का फायदा उठाते हुए किफायती विमानन कंपनी स्पाइस जेट ने जून, 2019 में खत्म तिमाही में 261.7 करोड़ रुपए का रिकार्ड मुनाफा दर्ज किया है, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 38.1 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था।

एयरलाइन ने अप्रैल-जून तिमाही में कुल 3,145.3 करोड़ रुपए का राजस्व दर्ज किया है, जो कि वित्त वर्ष 2018-19 की समान तिमाही में 2,253.3 करोड़ रुपए थी। इस हिसाब से राजस्व में 39.5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। समीक्षाधीन तिमाही में विमानन कंपनी ने अपने बेड़े में 32 विमान शामिल किए और कंपनी के विमानों की कुल संख्या 30 जून 2019 तक 107 थी। विमानन कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा, स्पाइसजेट एक शानदार विकास यात्रा पर है और यह तिमाही हमारे लिए खास रही है।

हमने अपने बेड़े में 32 विमान जोड़े, जो हमारे मजबूत व्यवसाय मॉडल और सिद्ध परिचालन क्षमताओं को प्रदर्शन है, क्योंकि संकटग्रस्ट क्षेत्र में तीव्र गति से विस्तार कर रहे हैं। आधिकारिक बयान के मुताबिक, एयरलाइन का परिचालन राजस्व समीक्षाधीन अवधि में बढ़कर 3,002.1 करोड़ रुपए रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 2,220.4 करोड़ रुपए था।

 

 

 

 

 

Created On :   9 Aug 2019 11:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story