SpiceJet की फ्लाइट से 'मुफ्त' में आइये दिल्ली, चुनाव में वोट देने के लिए ये खास ऑफर!

SpiceJet offers free tickets to flyers who are travelling to Delhi for voting on February 8
SpiceJet की फ्लाइट से 'मुफ्त' में आइये दिल्ली, चुनाव में वोट देने के लिए ये खास ऑफर!
SpiceJet की फ्लाइट से 'मुफ्त' में आइये दिल्ली, चुनाव में वोट देने के लिए ये खास ऑफर!
हाईलाइट
  • एयरलाइन के मुताबिक
  • इन यात्रियों से बेस किराया नहीं लिया जाएगा
  • टिकटों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा
  • दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एयरलाइन कंपनी SpiceJet 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोट डालने जा रहे कुछ लोगों को ‘सैकड़ों फ्री टिकट’ देगी। कंपनी ने सोमवार को इसकी जानकारी देगी। एयरलाइन के मुताबिक, इन यात्रियों से बेस किराया नहीं लिया जाएगा उन्हें सिर्फ कर और अन्य उपकर देने होंगे। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि लोगों को इन टिकटों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा और उनका चुनाव कंपनी का आंतरिक पैनल करेगा।

‘स्पाइसडेमोक्रेसी’ के तहत कंपनी ने कहा कि अगर कोई आठ फरवरी को ही दिल्ली जा रहा है और उसी दिन लौट रहा है तो वह दोनों टिकटों पर लगी बेस किराए की राशि वापस कर देगी। उल्लेखनीय है कि चुने गए यात्रियों को सभी कर, उपकर, लेवी और अन्य शुल्क देने होंगे। 

वहीं, अगर कोई सात फरवरी को जाकर आठ फरवरी को लौट रहा है या आठ फरवरी को जाकर नौ फरवरी को लौट रहा है तो उसके एक ओर की टिकट का बेस किराया माफ कर दिया जायेगा। इसके लिए पांच फरवरी तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा होगी। चुने गए यात्रियों को छह फरवरी को सूचना दे दी जाएगी।

गौरतलब है कि दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है और 11 फरवरी को नतीजे आएंगे। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर वोटिंग के लिए कुल 13757 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे।
 

Created On :   3 Feb 2020 11:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story