स्पाइस जेट वंदे भारत मिशन के तहत 19 और उड़ानें संचालित करेगी

Spice Jet will operate 19 more flights under the Vande India Mission
स्पाइस जेट वंदे भारत मिशन के तहत 19 और उड़ानें संचालित करेगी
स्पाइस जेट वंदे भारत मिशन के तहत 19 और उड़ानें संचालित करेगी
हाईलाइट
  • स्पाइस जेट वंदे भारत मिशन के तहत 19 और उड़ानें संचालित करेगी

नई दिल्ली, 6 जुलाई (आईएएनएस)। प्रमुख एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट जुलाई में वंदे भारत मिशन (वीबीएम) के तहत 19 और उड़ानें संचालित करेगी। इससे यूएई, सऊदी अरब और ओमान में फंसे करीब 4,500 भारतीयों को निकालने में मदद मिलेगी।

स्पाइसजेट ने एक बयान में कहा है, एयरलाइन ने रास अल-खैमाह, जेद्दा, रियाद और दम्माम से अब तक वंदे भारत मिशन के तहत छह उड़ानें संचालित की हैं। इनके जरिए अहमदाबाद, गोवा और जयपुर में 1,000 से अधिक भारतीयों को वापस लाया गया है।

बयान में कहा गया है, एयरलाइन इस महीने रास अल-खैमाह, जेद्दा, दम्माम, रियाद और मस्कट से बेंगलुरू, हैदराबाद, लखनऊ, कोझीकोड, कोच्चि, तिरुवनंतपुरम और मुंबई के लिए 19 और उड़ानें संचालित करेगी।

वंदे भारत मिशन के अलावा एयरलाइन ने संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, ओमान, कतर, लेबनान और श्रीलंका से 200 से अधिक चार्टर उड़ानों का संचालन किया है। इनके जरिए 30,000 से अधिक फंसे हुए भारतीयों को निकाला गया है।

इसके अलावा, स्पाइसजेट ने 25 मार्च को लॉकडाउन शुरू होने के बाद से 3,512 मालवाहक उड़ानें भी संचालित की हैं। इनसे लगभग 20,200 टन सामग्री एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाई गई।

Created On :   6 July 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story