पिछले सप्ताह की तुलना में डांवाडोल रहा निफ्टी का प्रदर्शन

Share market Weekly Report: Dalal street witnesses flow of major events that took place throughout week
पिछले सप्ताह की तुलना में डांवाडोल रहा निफ्टी का प्रदर्शन
शेयर बाजार वीकली रिपोर्ट पिछले सप्ताह की तुलना में डांवाडोल रहा निफ्टी का प्रदर्शन
हाईलाइट
  • इस सप्ताह निफ्टी 4.04% गिरकर 16411.25 पर बंद हुआ
  • सेंसेक्स 3.74 प्रतिशत टूट कर 54835.58 पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दलाल स्ट्रीट पूरे सप्ताह के दौरान अनेकों महत्वपूर्ण घटनाओं का प्रत्यक्षदर्शी रहा। आरबीआई ने बुधवार को प्रमुख बैंक दरों में 40 आधार अंकों की वृद्धि की एवं सीआरआर 50 बेसिस पॉइंट्स बढ़ाये जिसने भारतीय शेयर बाजार में सकारात्मक भाव को बड़ी क्षति पहुंचाई। यूएस फेड ने भी बैंक दरों में 50 बीपीएस की वृद्धि की जिसके कारण विश्व भर के वैश्विक सूचकांकों में तीव्र गिरावट आई। सेंसेक्स 3.74 प्रतिशत टूट कर 54835.58 पर बंद हुआ।

इस सप्ताह निफ्टी 4.04% गिरकर 16411.25 पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह की तुलना में निफ्टी का प्रदर्शन कुल मिलाजुला कर डांवाडोल रहा। निफ्टी के 50 शेयरों में से 40 गिरे, मात्र 10 ही बढ़े। शेयरों में साप्ताहिक आधार पर पावरग्रिड 4.68 % बढ़ा जबकि आयशर मोटर 10.18% गिरा। क्षेत्र विशेष में केवल निफ्टी सीपीएसई में 1.61% की सामान्य बढ़त रही। 

निफ्टी रियलिटी में 8.02% की सर्वाधिक गिरावट रही। फार्मा, आईटी, एफमजीसी में 2 से 4% की कमजोरी देखी गई। पूरे सप्ताह में इंडिया विक्स 9.45% उछाल एवं 21.25 पर बंद हुआ। तकनीकी आधार पर, निफ्टी ने लांग बियरिश कैंडल बनाया है, जो सकारात्मक से नकारात्मक ट्रेंड परिवर्तन की पुष्टि करता है। 

पूरे सप्ताह में निफ्टी ने 16900 पर रेसिस्टेन्स का सामना किया। दैनिक चार्ट पर,शुक्रवार के सत्र में निफ्टी ने डोजी  कैंडल बनाया है, जो आगे अनिश्चितता का संकेत दे रहा है। टाइम सायकल संभावनाओं के अनुसार इस माह के 26 तिथि तक निफ्टी में अत्यधिक उतारचढ़ाव देखा जा सकता है। निफ्टी 50 दिनों के साप्ताहिक डेली मूविंग एवरेज के काफी नीचे बंद हुआ है जो 16800 एवं फिर 17000 के रेसिस्टेन्स के स्तर का संकेत देता है।

16200 के नीचे होने पर ट्रेंड के पूर्ण नकारात्मक होने की पुष्टि होगी।साप्ताहिक आधार पर बैंक निफ्टी का सपोर्ट 34000 एवं फिर 33800 है तथा रेसिस्टेन्स 35500 है।

सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)

Source: Choice India

Created On :   7 May 2022 3:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story