भारी गिरावट में बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 792.82 और निफ्टी 247.20 अंक लुढ़का

भारी गिरावट में बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 792.82 और निफ्टी 247.20 अंक लुढ़का
भारी गिरावट में बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 792.82 और निफ्टी 247.20 अंक लुढ़का
हाईलाइट
  • सेंसेक्स 792.82 अंक या 2.01 प्रतिशत गिरकर 38
  • 720.57 पर और निफ्टी 247.20 अंक या 2.09 प्रतिशत गिरकर 11
  • 564 पर बंद

डिजिलट डेस्क, मुंबई। वित्त वर्ष 2019-20 का आम बजट शेयर बाजार को बूस्ट नहीं दे पाया है। बजट प्रावधानों से निवेशकों में निराशा का असर सोमवार को भी दिखाई दिया। शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 792.82 अंक या 2.01 प्रतिशत गिरकर 38,720.57 पर और निफ्टी 247.20 अंक या 2.09 प्रतिशत गिरकर 11,564 पर बंद हुआ। 

निफ्टी के 50 शेयरों में बजाज फिनसर्व में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। बजाज फाइनेंस, ओएनजीसी, एनटीपीसी, हीरो मोटोकॉर्प, आईओसी, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, मारुति, एलएंडटी, ग्रिम इंडस्ट्री और एसबीआई में भी गिरावट रही। हालांकि, यस बैंक और एचसीएल टेक्नोलॉजीज में तेजी रही। 

 

 


 

Created On :   8 July 2019 5:56 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story