Share market: बाजार में लगातार छठवें दिन बढ़त, सेंसेक्स 284 अंक चढ़ा और निफ्टी 10,061 के पार बंद हुआ

Share market: बाजार में लगातार छठवें दिन बढ़त, सेंसेक्स 284 अंक चढ़ा और निफ्टी 10,061 के पार बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन आज बुधवार को तेजी रही। बाजार लगातार छठवें दिन बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा है।निफ्टी 11 मार्च के बाद पहली बार 10,000 के पार बंद हुआ है। सेंसेक्स 284.01 अंक या 0.84% बढ़कर 34109.54 पर और निफ्टी 82.40 अंक या 0.83% की बढ़त के साथ 10061.50 पर बंद हुआ। लगभग 1639 शेयरों में तेजी, 844 शेयरों में गिरावट आई है और 131 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी बढ़त देखने को मिली है। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.31 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स करीब 1.3 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ है। बैकिंग शेयरों में खरीदारी के चलते बैंक निफ्टी 2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 5.12 फीसदी, प्राइवेट बैंक इंडेक्स करीब 2 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 3.13 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.31 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.42 फीसदी और फाइनेशिंयल सर्विसेस इंडेक्स करीब 2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए हैं।

एम एंड एम, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और नेस्ले में सबसे ज्यादा तेजी के साथ कारोबार हुआ। जबकि एनटीपीसी, भारती इंफ्राटेल, विप्रो, ज़ी एंटरटेनमेंट और इंडसंड बैंक में सबसे ज्यादा गिरावट के साथ कारोबार हुआ। वहीं सेक्टरों में ऑटो, बैंक, एफएमसीजी, फार्मा और इंफ्रा सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली। जबकि मेटल और आईटी स्पेस में मामूली गिरावट रही।

मंगलवार को तेजी में बंद हुआ था बाजार
इससे पहले मंगलवार को को बाजार में लगातार 5वें दिन मजबूती देखने को मिली थी। रिफॉर्म पर PM के सख्त इरादों से बाजार में भी जोश भर गया था। सेंसेक्स 522.01 अंक या 1.57% बढ़कर 33825.53 पर, जबकि निफ्टी 152.95 अंक या 1.56% की बढ़त के साथ 9979.10 पर बंद हुआ था।

Created On :   3 Jun 2020 3:53 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story