Share market: सेंसेक्स 995 अंक चढ़ा, निफ्टी 9,314 के पार बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन आज बुधवार को तेजी रही। सेंसेक्स 995.92 अंक या 3.25% बढ़कर 31605.22 पर और निफ्टी 285.90 अंक या 3.17% की बढ़त के साथ 9314.95 पर बंद हुआ। लगभग 1363 शेयरों में तेजी, 939 शेयरों में गिरावट आई है और 163 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
निफ्टी पर एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक में सबसे ज्यादा तेजी के साथ कारोबार हुआ। जबकि सन फार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन, श्री सीमेंट्स और एशियन पेंट्स में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। वहीं सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी बैंक में 7 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। आईटी, मेटल और एनर्जी स्पेस में भी तेजी रही। जबकि फार्मा इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली।
गिरावट में बंद हुआ था बाजार
इससे पहले मंगलवार को बाजार गिरावट में बंद हुआ था। सेंसेक्स 63.29 अंकों या 0.21% की गिरावट के साथ 30609.30 पर और निफ्टी 10.20 अंकों या 0.11% की गिरावट के साथ 9029.05 पर बंद हुआ।
Created On :   27 May 2020 9:28 AM IST