Share market: सेंसेक्स 150 अंक चढ़ा, निफ्टी 8920 के पार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन आज बुधवार को तेजी का रुख है। सेंसेक्स 148.28 अंकों या 0.49% की बढ़त के साथ 30344.45 पर और निफ्टी 42.85 अंकों या 0.48% की बढ़त के साथ 8921.95 पर खुला। लगभग 392 शेयरों में तेजी, 220 शेयरों में गिरावट आई है और 29 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.30 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। स्मॉलकैप शेयरों में भी हल्की खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज बढ़त नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.47 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
मंगलवार को तेजी में बंद हुआ था बाजार
इससे पहले मंगलवार को बाजार तेजी में बंद हुआ था। सेंसेक्स 167.19 अंक या 0.56% बढ़कर 30196.17 पर और निफ्टी 55.85 अंक या 0.63% की बढ़त के साख 8879.10 पर बंद हुआ था।
Created On :   20 May 2020 9:27 AM IST