Share market: सेंसेक्स 81 अंक लुढ़का, निफ्टी 9,239 के नीचे बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के पहले दिन आज सोमवार को गिरावट रही। सेंसेक्स 81.48 अंक या 0.26% नीचे गिरकर 31561.22 पर, जबकि निफ्टी 12.30 अंक या 0.13% की गिरावट के साथ 9239.20 पर बंद हुआ। लगभग 1084 शेयरों में तेजी, 1280 शेयरों में गिरावट आई है और 186 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो, मारुति सुजुकी और भारती इंफ्राटेल में सबसे ज्यादा तेजी के साथ कारोबार हुआ। जबकि आईसीआईसीआई बैंक, डॉ. रेड्डीज लैब्स, बीपीसीएल, कोटक महिंद्रा बैंक और एचयूएल में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। वहीं सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी ऑटो इंडेक्स 4 प्रतिशत चढ़ा। आईटी, इंफ्रा, मेटल में भी तेजी रही। बैंक और फार्मा शेयरों में बिकवाली हुई।
शुक्रवार को बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था
इससे पहले पिछले कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 199.32 अंक या 0.63% बढ़कर 31642.70 पर और निफ्टी 52.45 अंक या 0.57% की बढ़त के साथ 9251.50 पर बंद हुआ था।
Created On :   11 May 2020 9:33 AM IST