Share market: बजट से बाजार में निराशा, सेंसेक्स 987 अंक लुढ़का, निफ्टी 11660 के निचे बंद हुआ
- निफ्टी में -300.25 अंकों की गिरावट के साथ 11661.85 पर बंद हुआ
- सेंसेक्स -987.96 अंकों की भारी गिरावट के साथ 39735.53 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क। आम बजट पर घरेलू शेयर बाजार की बड़ी निराशाजनक प्रतिक्रिया देखने को मिली। बजट के बाद सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा लुढ़का और निफ्टी में भी 300 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई। इसके बाद सेंसेक्स -987.96 अंकों की भारी गिरावट के साथ 39735.53 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में -300.25 अंकों की गिरावट के साथ 11661.85 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शनिवार को सुबह में पिछले सत्र के मुकाबले बढ़त के साथ 40,753.18 पर खुला और 40,905.78 तक उछला, लेकिन बजट पेश होने के बाद सेंसेक्स कारोबार के दौरान लुढ़कर कर 39,692.46 पर आ गया। पिछले सत्र में सेंसेक्स 40,723.49 पर बंद हुआ था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी हालांकि सत्र के आरंभ में पिछले सत्र के मुकाबले कमजोरी के साथ 11,939 पर खुला, लेकिन बाद में 12,017.35 तक चढ़ा। बजट पेश होने के बाद आई भारी बिकवाली के चलते निफ्टी लुढ़कर कर 11,639.40 पर आ गया।
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में आम बजट 2020-21 पेश किया, जिस पर बाजार की तत्काल प्रतिक्रिया निराशाजनक रही। जानकार बताते हैं कि निवेशकों को बजट से जो उम्मीदें थीं, उसकी पूर्ति इस बजट से होती प्रतीत नहीं हो रही है, क्योंकि विनिर्माण क्षेत्र और रियल एस्टेट सेक्टर को कोई खास प्रोत्साहन नहीं मिला है।
Created On :   1 Feb 2020 4:03 AM GMT