आज से 4 दिन तक नहीं होगा कारोबार, अब सोमवार को खुलेगा बाजार
- 4 दिन लगातार बंद रहेगा देश का शेयर बाजार
- बाबा साहेब अम्बेडकर जयंती पर बंद है बाजार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।देश के शेयर बाजार में आज (14 अप्रैल, गुरुवार) से 4 दिन का अवकाश शुरू हो गया है। इसका मतलब यह कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में गुरुवार से लेकर रविवार तक कोई कारोबार नहीं होगा। अगला कारोबारी सत्र अब सोमवार को ही शुरू होगा। आपको बता दें कि, यह शेयर बाजार में अब तक की साल की सबसे लंबी छुट्टी है।
स्टॉक मार्केट हॉलिडे लिस्ट के अनुसार, साल 2022 में कुल शनिवार और रविवार को छोड़कर कुल 13 छुट्टियां है। इनमें से सबसे लंबी छुट्टी अप्रैल महीने में है। जिसमें आज 14 अप्रैल को महावीर जयंती और डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के कारण अवकाश है। वहीं 15 अप्रैल 2022 को गुड फ्राइडे और फिर शनिवार और रविवार को शेयर बाजार साप्ताहिक अवकाश के चलते बंद रहेगा।
ये भी पढ़ें:- आज से लगातार चार दिन तक नहीं खुलेंगे बैंक, ATM पर भी आफत
बात करें कमोडिटी मार्केट की तो मल्टी कमोडिटी इंडेक्स ऑफ इंडिया 14 अप्रैल को कारोबारी सत्र के पहले हिस्से में छुट्टी रहेगी। वहीं दूसरे सत्र में कारोबार जारी रहेगा। बता दें कि, बाजार का पहला सत्र सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलता है। वहीं दूसरा सत्र 5 बजे से 11.55 बजे तक चलता है। हालांकि 15 अप्रैल को कमोडिटी बाजार दोनों सत्रों के लिए बंद रहेगा।
नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज लिमिटेड में भी आज यानी कि 14 अप्रैल को पहले सत्र में कारोबार नहीं होग। जबकि दूसरे सत्र में एनसीडीईएल में कारोबार होगा। जबकि NCDEL 15 अप्रैल को पूरी तरह से बंद रहेगा।
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (13 अप्रैल, बुधवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 267.36 अंक की बढ़त के साथ 58,844 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी सूचकांक 83 की तेजी के साथ 17,614 के स्तर खुला था।
ये भी पढ़ें:- क्या आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम? जानिए आपके शहर में क्या है कीमत
जबकि शाम को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 237 अंक यानी कि 0.41 फीसदी गिरावट के साथ 58,339 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी सूचकांक 55 अंक यानी कि 0.31 फीसदी टूटकर 17,476 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   14 April 2022 10:02 AM IST