गणेश चतुर्थी के अवसर पर आज शेयर बाजार बंद, कमोडिटी मार्केट में शाम को होगा कारोबार
- 11 और 12 सितंबर को भी बंद रहेगा बाजार
- 13 सितंबर को फिर से कारोबार शुरू होगा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। आज से देश में गणेश उत्सव की शुरुआत होने जा रही है। गणेश चतुर्थी (10 सितंबर, शुक्रवार) के इस मौके पर घरेलू शेयर बाजार बंद है। कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में कारोबार नहीं हो रहा है। इसके बाद 11 और 12 सितंबर, यानी शनिवार और रविवार को भी घरेलू बाजार में कारोबार नहीं होगा। 13 सितंबर 2021 को फिर से शेयर बाजार में सामान्य तौर पर कारोबार शुरू होगा।
बता दें कि, आज कमोडिटी और फॉरेक्स मार्केट भी बंद हैं। मेटल और बुलियन समेत होल सेल कमोडिटी मार्केट में कारोबार नहीं हो रहा है। लेकिन मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव एक्सचेंज (NCDEX) में शाम पांच बजे के बाद कारोबार शुरू होगा।
कच्चे तेल के दाम में नरमी, सरकारी तेल कंपनियां राहत के नाम पर दे रहीं कीमतों में स्थिरता
मालूम हो कि, बीते कारोबारी दिन बाजार की शुरुआत (09 सितंबर, गुरुवार) बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 92.76 अंकों की गिरावट के साथ 58157.50 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 36.20 अंकों की गिरावट के साथ 17317.30 के स्तर पर खुला था।
जबकि दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स व निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 54.81 अंकों की तेजी के साथ 58,305.07 के स्तर पर बंद हुआ।
वित्त वर्ष 2022 में देश के सीएडी को 1 फीसदी से अधिक आर्थिक गतिविधियों में तेजी
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 15.75 अंकों की बढ़त के साथ 17,369.25 के स्तर पर बंद हुआ।
Created On :   10 Sept 2021 10:14 AM IST