Share market: महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर आज शेयर बाजार बंद
डिजिटल डेस्क। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NSE) महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर आज शुक्रवार को बंद है। मेटल और बुलियन सहित थोक कमोडिटी बाजार भी आज बंद रहेंगे। फॉरेक्स और कमोडिटी फ्यूचर्स मार्केट में भी कोई ट्रेडिंग गतिविधि नहीं होगी।
गुरुवार को तेजी में बंद हुआ था बाजार
इससे पहले गुरुवार को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था। यह लगातार चौथा दिन रहा जब बाजार तेजी में बंद हुआ। सेंसेक्स 997.46 अंक या 3.05% बढ़कर 33717.62 पर और निफ्टी 306.55 अंक या 3.21% की बढ़त के साथ 9859.90 पर बंद हुआ था। लगभग 1316 शेयरों में तेजी, 1084 शेयरों में गिरावट आई है और 165 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
यह खबर भी पढ़ें -सेंसेक्स 997 अंक चढ़ा, निफ्टी 9,859 के पार बंद
निफ्टी पर टाटा मोटर्स, यूपीएल, ओएनजीसी, वेदांता और हिंडाल्को में तेजी के साथ कारोबार हुआ। जबकि सन फार्मा, एचयूएल, सिप्ला, इंडसइंड बैंक और आईटीसी में गिरावट देखने को मिली। फार्मा को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स ऊंचे स्तर पर बंद हुए। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 1 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई थी।
Created On :   1 May 2020 9:32 AM IST