सितंबर : चीन का विदेशी मुद्रा भंडार 3142.6 अरब अमेरिकी डॉलर रहा
- सितंबर : चीन का विदेशी मुद्रा भंडार 3142.6 अरब अमेरिकी डॉलर रहा
बीजिंग, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रीय विदेशी मुद्रा प्रशासन द्वारा 7 अक्तूबर को प्रसारित आंकड़ों के अनुसार, 2020 के सितंबर के अंत तक, चीन के विदेशी मुद्रा भंडार का पैमाना 31 खरब 42 अरब 60 करोड़ अमेरिकी डॉलर रहा, जो अगस्त के अंत से 22 अरब अमेरिकी डॉलर यानी 0.7 प्रतिशत कम रही।
विदेशी मुद्रा प्रशासन की उप निदेशक वांग च्वूयींग ने कहा कि सितंबर में, चीन के विदेशी मुद्रा बाजार में आपूर्ति व मांग की स्थिति मूल रूप से संतुलित है, जबकि सीमा पार पूंजी प्रवाह भी स्थिर रहा।
अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय बाजार में, महामारी और प्रमुख देशों की मौद्रिक व राजकोषीय नीतियों के प्रभाव से, डॉलर इंडेक्स थोड़ा चढ़ा, जबकि परिसंपत्ति की कीमतों में वृद्धि व गिरावट का मिला-जुला असर रहा।
चाइना मिनशेंग बैंक के मुख्य शोधकर्ता वेन बिन का मानना है कि विदेशी मुद्रा भंडार के पैमाने में मासिक उतार-चढ़ाव सामान्य है, जब महामारी ने वैश्विक आर्थिक सुधारने, वित्तीय बाजार की स्थिरता बनाने आदि क्षेत्रों में अनिश्चित संभावनाएं पैदा की हैं। अगले चरण में, चीन का विदेशी मुद्रा भंडार स्थिर बना रहेगा।
(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
-- आईएएनएस
Created On :   8 Oct 2020 8:00 PM IST