एग्जिट पोल्स का असर, सेंसेक्स में 1400 अंकों की तेजी, निफ्टी 11800 के पार

Sensex surges past 1400 points after Exit Poll results
एग्जिट पोल्स का असर, सेंसेक्स में 1400 अंकों की तेजी, निफ्टी 11800 के पार
एग्जिट पोल्स का असर, सेंसेक्स में 1400 अंकों की तेजी, निफ्टी 11800 के पार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एग्जिट पोल्स में एक बार फिर बहुमत के साथ NDA की सरकार बनती दिखाई दे रही है। इन परिणामों के एक दिन बाद यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी तेजी देखी गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1421.90 अंकों की बढ़त के साथ 39,352.67 के स्तर पर बंद हुआ तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी में 421.10 अंकों की तेजी देखी गई। निफ्टी 11,828.25 के स्तर पर बंद हुआ। सबसे ज्यादा बढ़त बैंकिंग स्टॉक्स में देखने को मिली।

कैसा रहा दिनभर का कारोबार?
सेंसेक्स सुबह 770.41 अंकों की बढ़त के साथ 38,701.18 पर खुला और 1,421.90 (3.75%) की बढ़त के साथ 39,352.67 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेसेंक्स ने 39,412.56 के ऊपरी और 38,570.04 के नीचले स्तर को छुआ। जबकि निफ्टी 244.75 अंक की बढ़त के साथ 11,651.90 पर खुला और 421.10 (3.69%) की बढ़त के साथ 11,828.25 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,845.20 के ऊपरी और 11,591.70 के निचले स्तर को छुआ।

मिडकैप और स्मॉलकैप में भी बढ़त
BSE का मिडकैप इंडेक्स 511.08 (3.57%) की बढ़त के साथ 14,819.44 और स्मॉलकैप इंडेक्स 493.37 (3.55%) की बढ़त के साथ 14,380.51 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 4.07% की बढ़त देखी गई। यह 17,561.95 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी का स्मॉलकैप 100 इंडैक्स 4.61% की बढ़त के साथ 6,418.80 के स्तर पर बंद हुआ।

NSE पर सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में
NSE पर सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। निफ्टी बैंक 4.45%, निफ्टी ऑटो 4.16%,  निफ्टी फाइनेंशियल सर्विस 4.60%, निफ्टी एफएमसीजी 1.95%, निफ्टी आईटी 0.79%, निफ्टी मीडिया 1.66%,  निफ्टी मेटल 3.27%, निफ्टी फार्मा 0.67%, निफ्टी पीएसयू बैंक 7.88%, निफ्टी प्राइवेट बैंक 4.21% और निफ्टी रिएल्टी में 5.72% की बढ़त देखी गई।

सेंसेक्स टॉप गेनर्स

Security Name

LTP

% Chg

इंडसइंड बैंक

1492.60

 (8.64%)

एसबीआईएन

344.60

 (8.04%)

टाटा मोटर्स

190

7.53%

टाटा मोटर्स डीवीआर

88.80

6.86%

यस बैंक

143.60

6.73%


 

निफ्टी टॉप गनर्स

Security Name

LTP

% Chg

अडानी पोर्ट

407.45

10.99%

इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस

800  

10.62%

इंडसइंड बैंक

1494

8.77%

एसबीआईएन

345.80

8.32%

टाटा मोटर्स

189.50

7.15%

 

किस कारण निवेशक बरत रहे थे सावधानी?
पिछले कुछ दिनों से निवेशक बाजार में निवेश करने से पहले काफी सावधानी बरत रहे थें। ऐसा इसलिए क्योंकि ये माना जा रहा था कि सपा-बसपा गठबंधन उत्तर प्रदेश में बेहतर प्रदर्शन कर सकता है जिसका बीजेपी की सीटों पर प्रभाव पड़ेगा। हालांकि रविवार को आए एग्जिट पोल में NDA को स्पष्ट बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है जिसके बाद स्थिर सरकार की संभावनाएं बढ़ गई है। पिछले कुछ हफ्तों में एक अस्थिर गठबंधन की संभावना के चलते 1 मई से 15 मई के बीच सेंसेक्स में 1,913 अंक या 4.9 प्रतिशत की गिरावट आई थी। एग्जिट पोल के नंबरों ने बाजार के सेंटीमेंट को बहाल करने में मदद की है और सेंसेक्स ने दोबारा 39000 के स्तर को पार कर लिया।  

क्या बाजार में तेजी आएगी?
विशेषज्ञों का कहना है कि अगर एग्जिट पोल में जो भविष्यवाणी की गई है, उसकी तर्ज पर वास्तविक परिणाम आते हैं तो इससे बाजार में आगे लाभ होगा। पिछले कुछ हफ्तों में भारत में निवेश को लेकर सतर्कता बरतने वाले विदेशी निवेशक भी इन बाजारों में प्रवेश करेंगे। वहीं अगर निफ्टी 11,856 के पिछले पीक को पार कर जाता है, तो 23 मई से पहले 12,000 अंक के आंकड़े को टच कर सकता है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले घरेलू मुद्रा ने भी 86 पैसे बढ़कर 69.36 का इंट्राडे हाई लगाया। आने वाले समय में घरेलू मुद्रा में भी तेजी देखने को मिल सकती है। 

Created On :   20 May 2019 7:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story