कमजोर वैश्विक संकेतों से गिरावट के साथ बंद हुए सेंसेक्स, निफ्टी

Sensex, Nifty closed with weak global cues
कमजोर वैश्विक संकेतों से गिरावट के साथ बंद हुए सेंसेक्स, निफ्टी
कमजोर वैश्विक संकेतों से गिरावट के साथ बंद हुए सेंसेक्स, निफ्टी
हाईलाइट
  • कमजोर वैश्विक संकेतों से गिरावट के साथ बंद हुए सेंसेक्स
  • निफ्टी (राउंडअप)

मुंबई, 9 सितंबर (आईएएनएस)। घरेलू शेयर बाजार में कमजोर कारोबारी रुझानों के बीच बुधवार को लगातार दूसरे दिन प्रमुख संवेदी सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 171 अंक फिसलकर 38,194 पर बंद हुआ और निफ्टी बीते सत्र से 39 अंक नीचे 11,278 पर ठहरा।

विदेशी बाजारों से भी उत्साहवर्धक संकेत नहीं मिलने से घरेलू शेयर बाजार में निवेशकों का रुझान कमजोर रहा। घरेलू शेयर बाजार में हालांकि भारी उतार-चढ़ाव रहा लेकिन टाटा स्टील और रिलायंस इंडस्ट्रीज, सनफार्मा व भारती एयरटेल में लिवाली से प्रमुख सूचकांकों में रिकवरी आई।

सेंसेक्स पिछले सत्र से 171.43 अंकों यानी 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 38,193.92 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी बीते सत्र से 39.35 अंकों यानी 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 11,278 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 376.79 अंकों की गिरावट के साथ 37,988.56 पर खुला और 37,935.26 तक लुढ़का, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 38,252.67 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी 98.75 अंकों की गिरावट के साथ 11,218.60 पर खुला और 11,185.15 तक लुढ़का, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का ऊपरी स्तर 11,298.15 रहा।

बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 40.05 अंकों यानी 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 14,442.73 पर बंद हुआ और स्मॉलकैप सूचकांक 135.54 अंकों यानी 0.94 फीसदी की गिरावट के साथ 14,301.99 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 12 शेयरों में तेजी रही, जबकि 18 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में टाटा स्टील (3.04 फीसदी), रिलायंस (2.57 फीसदी), सन फार्मा (1.40 फीसदी), भारती एयरटेल (1.33 फीसदी) और नेस्ले इंडिया (1.10 फीसदी) शामिल हैं।

जबकि सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में एसबीआईएन (4.46 फीसदी), बजाज फिनसर्व (3.29 फीसदी), एक्सिस बैंक (2.94 फीसदी), ओएनजीसी (2.42 फीसदी) और आईटीसी (2.23 फीसदी) शामिल हैं।

बीएसई के 19 सेक्टरों में सात सेक्टरों में तेजी रही, जबकि 12 सेक्टरों के सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए।

बीएसई के सबसे ज्यादा तेजी वाले वाले पांच सेक्टरों में ऊर्जा (1.78 फीसदी), धातु (1.26 फीसदी), हेल्थकेयर (1.09 फीसदी), टेलीकॉम (0.62 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (0.43 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के सबसे ज्यादा गिरावट वाले वाले पांच सेक्टरों के सूचकांकों में बैंक इंडेक्स (2.14 फीसदी), वित्त (1.74 फीसदी), रियल्टी (1.50 फीसदी),आईटी (0.89 फीसदी) और औद्योगिक (0.67 फीसदी) शामिल रहे।

सत्र के दौरान बीएसई पर कुल 3,092 शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 939 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए जबकि 1,982 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, 171 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।

 

पीएमजे/एसजीके

Created On :   9 Sept 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story