शेयर बाजार में मिला-जुला रुख, सेंसेक्स में गिरावट, निफ्टी में मामूली तेजी

Sensex ends flat, auto stocks shine
शेयर बाजार में मिला-जुला रुख, सेंसेक्स में गिरावट, निफ्टी में मामूली तेजी
शेयर बाजार में मिला-जुला रुख, सेंसेक्स में गिरावट, निफ्टी में मामूली तेजी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को मिला-जुला रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 17.14 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 41,558.00 पर और निफ्टी 14.80 अंकों की मामूली तेजी के साथ 12,260.60 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 111.13 अंकों की तेजी के साथ 41,686.27 पर खुला और 17.14 अंकों या 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 41,558.00 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,714.73 के ऊपरी स्तर और 41,453.38 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी रही। नेस्ले इंडिया (1.47 फीसदी), हीरो मोटो कॉर्प (1.46 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.22 फीसदी), भारती एयरटेल (1.14 फीसदी) व टाटा स्टील (1.05) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - आईसीआईसीआई बैंक (0.99 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (0.89 फीसदी), एक्सिस बैंक (0.85 फीसदी), टीसीएस (0.69 फीसदी) व हिंदुस्तान यूनिलीवर (0.67 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 43.05 अंकों की तेजी के साथ 14,972.27 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 100.94 अंकों की तेजी के साथ 13,648.75 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 29.10 अंकों की तेजी के साथ 12,211.85 पर खुला और 10.05 अंकों या 0.08 फीसदी की तेजी के साथ 12,255.85 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 12,286.45 के ऊपरी और 12,213.80 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 14 सेक्टरों में तेजी रही। ऑटो (1.36 फीसदी), धातु (1.25 फीसदी), दूरसंचार (1.05 फीसदी), औद्योगिक (0.79 फीसदी) व आधारभूत सामग्री (0.72 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में- सूचना प्रौद्योगिकी (0.72 फीसदी), बैंकिंग (0.26 फीसदी), वित्त (0.18 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.08 फीसदी) व तेल एवं गैस (0.02 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1444 शेयरों में तेजी और 1125 में गिरावट रही, जबकि 198 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Created On :   30 Dec 2019 2:28 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story