गोएयर की जांच में यौन उत्पीड़न के दोषी पाए गए वरिष्ठ कार्यकारी
- गोएयर की जांच में यौन उत्पीड़न के दोषी पाए गए वरिष्ठ कार्यकारी
नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। गोएयर की आंतरिक जांच समिति ने अपने एक वरिष्ठ कार्यकारी को यौन उत्पीड़न का दोषी पाया है। यह जानकारी सूत्रों से मिली।
सूत्रों के अनुसार, यह शिकायत कॉरपोरेट कम्यूनिकेशंस और पब्लिक रिलेशंस विभाग की महिला कर्मचारियों ने की थी।
यह देखते हुए एयरलाइन ने जांच शुरू की।
एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा, गोएयर सभी को समान अवसर देता है और हम एक ऐसे काम के माहौल को बढ़ावा देने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं जो हमारी महिला कर्मचारियों के पेशेवर विकास के लिए अनुकूल है और संगठन के भीतर सभी स्तरों पर अवसर की समानता को प्रोत्साहित करता है।
उन्होंने आगे कहा, कंपनी के पास ऐसे मामलों की जांच करने और उचित उपाय करने के लिए एक समिति सहित यौन उत्पीड़न नीति भी है। महिला कर्मचारियों के लिए माहौल अनुकूल हो, यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के लिए कंपनी प्रतिबद्ध है।
एमएनएस-एसकेपी
Created On :   28 Oct 2020 10:31 AM IST