एसबीआई ने एटी1 बॉन्ड के जरिए जुटाए 4 हजार करोड़ रुपये

SBI raised Rs 4 thousand crore through AT1 bond
एसबीआई ने एटी1 बॉन्ड के जरिए जुटाए 4 हजार करोड़ रुपये
बैंकिंग एसबीआई ने एटी1 बॉन्ड के जरिए जुटाए 4 हजार करोड़ रुपये
हाईलाइट
  • एसबीआई ने एटी1 बॉन्ड के जरिए जुटाए 4 हजार करोड़ रुपये

डिजिटल डेस्क, मुंबई ऋण देने वाले प्रमुख भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने बुधवार को 7.72 प्रतिशत की कूपन दर पर बेसल कंप्लेंट एडिशनल टियर 1 (एटी1) बॉन्ड के माध्यम से 4,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। सेबी के नए नियम लागू होने के बाद घरेलू बाजार में यह पहला एटी1 बॉन्ड जारी है। ये नियम तब आए हैं, जब नियामक ने ऐसे बॉन्ड में एमएफ निवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है जो बैंकों के बीच फंड जुटाने के लिए सबसे लोकप्रिय हैं।

एसबीआई ने कहा, इस मुद्दे को निवेशकों से भारी प्रतिक्रिया मिली, जिसमें 1,000 करोड़ रुपये के बेस इश्यू साइज के मुकाबले 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की बोलियां मिलीं, जो देश के सबसे बड़े बैंक पर निवेशकों के भरोसे का एक संकेतक है। यह भी बहुत स्पष्ट रूप से ऐसे उपकरणों के लिए जारीकर्ताओं के चयन में भारतीय निवेशकों की परिपक्वता को दर्शाता है। 2013 में बेसल 3 पूंजी नियमों के लागू होने के बाद से किसी भी भारतीय बैंक द्वारा जारी किए गए इस तरह के ऋण पर यह अब तक का सबसे कम मूल्य निर्धारण है। एटी 1 उपकरण प्रकृति में स्थायी है, हालांकि, इसे जारीकर्ता द्वारा पांच साल या उसके बाद किसी भी वर्षगांठ की तारीख के बाद वापस बुलाया जा सकता है।

 

(आईएएनएस)

Created On :   1 Sept 2021 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story