स्विफ्ट से बाहर निकाले जाने पर रूस ने वैकल्पिक वैश्विक भुगतान प्रणाली शुरू की

Russia launches alternative global payment system after SWIFT exit
स्विफ्ट से बाहर निकाले जाने पर रूस ने वैकल्पिक वैश्विक भुगतान प्रणाली शुरू की
रूस-यूक्रेन युद्ध स्विफ्ट से बाहर निकाले जाने पर रूस ने वैकल्पिक वैश्विक भुगतान प्रणाली शुरू की
हाईलाइट
  • यह भुगतान प्रणाली अब तक घरेलू यूजर्स तक सीमित थी

डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली। कई बैंकों को अंतर्राष्ट्रीय भुगतान नेटवर्क स्विफ्ट से बाहर निकाले जाने के बाद रूस के केंद्रीय बैंक ने अपनी घरेलू भुगतान प्रणाली को वैकल्पिक वैश्विक भुगतान प्रणाली के रूप में इस्तेमाल करने की अनुमति देने का निर्णय लिया है।

स्विफ्ट एक ऐसी वैश्विक भुगतान प्रणाली है, जिसके माध्यम से दो अंतराष्ट्रीय पक्षों के बीच वित्तीय लेन-देन बहुत आसान हो जाता है। यह दरअसल एक मैसेजिंग नेटवर्क है, जिसके जरिये धन के हस्तांतरण जैसे संदेशों का आदान-प्रदान किया जाता है। कई बैंक और वित्तीय संस्थान इसका हिस्सा हैं और वे इस प्रणाली का उपयोग करके बहुत ही तीव्रता के साथ सटीक और सुरक्षित रूप से धन का हस्तांतरण कर पाते हैं।

यूक्रेन पर हमले के कारण रूस पर पश्चिमी देशों से कई प्रतिबंध लगाये हैं और स्विफ्ट से रूस के बैंकों को बाहर किया जाना भी उसी प्रतिबंध का नतीजा है।

रूस के केंद्रीय बैंक की भुगतान प्रणाली फाइनेंशियल मैसेज ट्रांसफर सिस्टम (एसपीएफएस) को बैंक तेजी से अपना रहे हैं और इसके यूजर की संख्या बढ़कर करीब 399 हो गयी है।

बैंक ऑफ रूस की गर्वनर एल्विरा नैब्यूलीना ने कहा है कि यह भुगतान प्रणाली आसानी से काम करती रहेगी।

यह भुगतान प्रणाली अब तक घरेलू यूजर्स तक सीमित थी। इसे 2014 में रूस ने तक विकसित किया था जब अमेरिका की तत्कालीन सरकार ने रूस को स्ििवफ्ट प्रणाली से हटाने की धमकी दी थी।

यूक्रेन के साथ युद्ध में रूस के साथ खड़ा बेलारूस भी अपने वित्तीय संस्थानों को स्विफ्ट नेटवर्क से हटा रहा है और उन्हें रूस की एसपीएफएस प्रणाली से जोड़ रहा है।

वर्ष 2019 से एसपीएफएस को चीन, भारत, ईरान, आर्मेनिया, बेलारूस, कजाख्स्तान और किग्र्जिस्तान जैसे देशों की भुगतान प्रणाली से जोड़ने के लिये कई समझौते किये गये हैं।

एक विश्लेषक के मुताबिक इसमें बस एक ही समस्या है कि मौजूदा स्थिति में रूस के लिये अपनी भुगतान प्रणाली को तेजी से बढ़ाना संभव नहीं हो सकता है।

रूस के मुताबिक उसकी भुगतान प्रणाली को चीन की भुगतान प्रणाली क्रॉस बॉर्डर इंटरबैंक पेमेंट सिस्टम (सीआईपीएस) से जोड़ने की योजना बनायी जा रही है, जिसके बाद संभवत चीन वैश्विक स्तर पर इस भुगतान प्रणाली को प्रचलित कर पायेगा।

इस बीच मॉर्निग पोस्ट की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि डोन्ग्गुआन सिक्योरिटीज के विश्लेषक चेन वेगुआंग, लुओ वेबिन और लिउ मेंग्लिन ने स्विफ्ट प्रणाली पर निर्भरता कम करने की जरूरत पर बल दिया है।

उन्होंने कहा है कि स्विफ्ट से रूस को जिस तरह हटाया गया और पिछले कुछ साल से जैसे चीन-अमेरिका का व्यापारिक तनाव चल रहा है,उसे देखकर यह कहा जा सकता है कि वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये स्विफ्ट पर निर्भरता कम करनी जरूरी है।

(यह सामग्री इंडियानैरेटिव के साथ की गयी व्यवस्था का हिस्सा है।)

महुआ वेंकटेश

(आईएएनएस)

Created On :   3 March 2022 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story