डीजल के दाम में राहत, कच्चे तेल में नरमी जारी

Relief in diesel prices, crude oil continues to soften
डीजल के दाम में राहत, कच्चे तेल में नरमी जारी
डीजल के दाम में राहत, कच्चे तेल में नरमी जारी
हाईलाइट
  • डीजल के दाम में राहत
  • कच्चे तेल में नरमी जारी

नई दिल्ली, 7 सितंबर (आईएएनएस)। डीजल के दाम में सोमवार को फिर 10 से 12 पैसे प्रति लीटर की कटौती होने से उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत मिली है। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में लगातार पांचवें सत्र में गिरावट का सिलसिला जारी है जिससे आने वाले दिनों में डीजल के दाम में और कटौती की संभावना बनी हुई है। कच्चा तेल सस्ता होने से पेट्रोल की कीमत भी घट सकती है।

तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार को डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 11 पैसे जबकि मुंबई में 12 पैसे और चेन्नई में 10 पैसे प्रति लीटर की कटौती की।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल की कीमत घटकर क्रमश: 73.16 रुपये, 76.66 रुपये, 79.69 रुपये और 78.48 रुपये प्रति लीटर हो गई है। हालांकि पेट्रोल का भाव क्रमश: 82.08 रुपये, 83.57 रुपये, 88.73 रुपये और 85.04 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बना हुआ है।

तेल विपणन कंपनियों ने इस महीने डीजल के दाम में अब तक तीन बार कटौती की है जिससे देश की राजधानी दिल्ली में डीजल 40 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है।

उधर, सउदी अरब ने एशियाई बाजारों में आपूर्ति के लिए तेल के दाम में भारी कटौती की है जिससे सोमवार को लगातार पांचवें सत्र में कच्चे तेल के दाम में नरमी जारी रही। बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 42 डॉलर प्रति बैरल के उपर बना हुआ था तो अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट का भाव 39 डॉलर प्रति बैरल के उपर बना है।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटर कांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट क्रूड के नवंबर डिलीवरी अनुबंध में सोमवार को पिछले सत्र के मुकाबले 0.96 फीसदी की गिरावट के साथ 42.25 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। वहीं, डब्ल्यूटीआई के अक्टूबर डिलीवरी वायदा अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 1.16 फीसदी गिरावट के साथ 39.31 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।

पीएमजे-एमएनएस

Created On :   7 Sept 2020 9:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story