राजस्थान: लघु उद्योगों के सशक्तिकरण के लिए गहलोत सरकार ने सिडबी से मिलाया हाथ

Rajasthan government joins SIDBI for empowerment of small scale industries
राजस्थान: लघु उद्योगों के सशक्तिकरण के लिए गहलोत सरकार ने सिडबी से मिलाया हाथ
राजस्थान: लघु उद्योगों के सशक्तिकरण के लिए गहलोत सरकार ने सिडबी से मिलाया हाथ
हाईलाइट
  • लघु उद्योगों के सशक्तिकरण के लिए राजस्थान सरकार ने सिडबी से हाथ मिलाया

डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान उद्योग विभाग जरूरतमंद माइक्रो-स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज के लिए वित्तीय उत्पादों तक पहुंच बढ़ाने और अनुकूल माहौल बनाने के लिए काम कर रहा है। इसके लिए राजस्थान उद्योग विभाग और भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) ने साथ मिलकर परियोजना प्रबंधन इकाई (पीएमयू) की स्थापना के लिए एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

राजस्थान के उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा, प्रमुख सचिव उद्योग नरेश पालगंगवार और और संयुक्त सचिव उद्योग विभाग चिन्मयी गोपाल की उपस्थिति में एमओयू पर उद्योग आयुक्त अर्चना सिंह और सिडबी के महाप्रबंधक बलबीर सिंह ने हस्ताक्षर किए।

उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि राजस्थान सरकार उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है। उसी दिशा में एमएसएमई को मजबूत करने की दिशा में से एक कदम है। एमओयू के जरिए एमएसएमई को वित्त विकल्पों में मदद मिलेगी और अन्य चुनौतियों को दूर किया जा सकेगा।

प्रमुख शासन सचिव और एमएसएमई विभाग नरेश पाल गंगवार ने कहा, परियोजना प्रबंधन इकाई (पीएमयू) के जरिए राज्य सरकार की योजनाओं के लिए फ्रेमवर्क कियांवयन किया जाए साथ ही पॉलिसी का मूल्यांकन भी करेगा।

सीएम अशोक गहलोत के द्वारा राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सत्तत प्रयास किए जा रहे है। राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2019 के कार्यान्वयन के बाद नए एमएसएमई के लिए आवेदकों की संख्या में वृद्धि हुई है। एमओयू का उद्देश्य इन नवोदित उद्यमों की मदद करना भी है।

उद्योग आयुक्त अर्चना सिंह ने कहा कि पीएमयू नए आवेदकों तक पहुंचकर वित्त विकल्प चुनने में सहायता प्रदान कर सकता है। साथ ही, सिडबी विशेषज्ञता के जरिए छोटे कारोबारियों को इस क्षेत्र में लाभ उठा सकते है।

इस अवसर पर, सिडबी के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर वी सत्यावेंकटराव ने कहा, राज्य में एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए हमने पहले ही राज्य सरकार के साथ गठजोड़ करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हमने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर सिडबी के अधिम 11 राज्यों में पीएमयू को संचालित करने के लिए एक विशेषज्ञ एजेंसी की नियुक्ति की है।

 

 

Created On :   12 Sept 2020 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story