तेल के रेट में मामूली कमी, 4 दिन में पेट्रोल 24और डीजल 21 पैसे हुआ सस्ता

Price of petrol and diesel falling continuously for four days
तेल के रेट में मामूली कमी, 4 दिन में पेट्रोल 24और डीजल 21 पैसे हुआ सस्ता
तेल के रेट में मामूली कमी, 4 दिन में पेट्रोल 24और डीजल 21 पैसे हुआ सस्ता
हाईलाइट
  • तेल के रेट में कटौती के बाद रविवार को दिल्ली में पेट्रोल 78.11 रुपये और डीजल 69.11 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
  • पेट्रोल- डीजल 9 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है।
  • पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार पांच दिन से गिरावट दर्ज की जा रही है।
  • वहीं चार दिन में पेट्रोल 24 पैसे और डीजल 21 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार पांच दिन से गिरावट दर्ज की जा रही है। तेल कंपनियों ने पांचवे दिन भी पेट्रोल और डीजल के रेट में मामूली कमी की है। पेट्रोल- डीजल 9 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है। वहीं चार दिन में पेट्रोल 24 पैसे और डीजल 21 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है। तेल के रेट में कटौती के बाद रविवार को दिल्ली में पेट्रोल 78.11 रुपये और डीजल 69.11 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

 

रविवार को मुंबई में पेट्रोल की कीमत 85.92 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल 73.58  रुपए प्रति लीटर है। शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल 78.29 रुपये से घटकर 78.20 रुपये और डीजल की कीमत 69.20 से घटकर 69.11 रुपये प्रति लीटर हुआ था। मुंबई, चेन्नई में पेट्रोल 9 पैसे सस्ता हुआ, तो वहीं कोलकाता में 8 पैसे की कटौती की गई। लगातार तेल की कीमतों में कटौती के बाद भी लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है।

 

शनिवार को मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और परभणी समेत 13 शहरों में पेट्रोल की कीमतें 80 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा रहीं। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 86.01 रुपये और डीजल की कीमत 73.58 रुपये प्रति लीटर रही। महाराष्ट्र के परभणी में पेट्रोल सबसे महंगा बिका। यहां पेट्रोल 87.69 रुपये और डीजल 74.09 रुपये प्रति लीटर रहा। अंडमान-निकोबार के पोर्टब्लयेर में पेट्रोल सबसे सस्ता 67.36 रुपये और डीजल 64.75 रुपये प्रति लीटर बिका। 

 

वहीं भोपाल में रविवार को पेट्रोल की कीमत 83.82 रुपये, गुवाहाटी में 80.4, गंगटोक में 81.20, हैदराबाद में 82.84, जयपुर में 80.98, जालंधर में 83.46, पटना में 83.67, श्रीनगर में 82.57 और  त्रिवेंद्रम में 81.35 रुपये प्रति लीटर है।

 

गौरतलब है कि शुक्रवार को पेट्रोल के रेट में 7 पैसे, गुरुवार को 6 पैसे और बुधवार को 1 पैसे कम हुए थे। इससे पहले 16 दिनों में पेट्रोल करीब 4 रुपए और डीजल 3.62 रुपये महंगा हुआ था। कच्चे तेल की कीमत में पिछले कुछ दिन में करीब 4 डॉलर प्रति बैरल तक की कटौती की जा चुकी है।


रविवार को पेट्रोल के रेट-​

दिल्ली-       78.11  रुपए प्रति लीटर 
मुंबई -        85.92  रुपए प्रति लीटर 
चेन्नई -        81.19  रुपए प्रति लीटर 
कोलकाता - 80.84  रुपए प्रति लीटर 

 

डीजल के रेट-​

दिल्ली -     69.11  रुपए प्रति लीटर 
मुंबई -       73.58  रुपए प्रति लीटर 
चेन्नई -       72.97  रुपए प्रति लीटर 
कोलकाता - 71.66  रुपए प्रति लीटर 


 

Created On :   3 Jun 2018 9:04 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story