Fuel prices: आमजन को आज पेट्रोल- डीजल की बढ़ती कीमतों से मिली राहत, जानें आज के दाम
- आगामी दिनों में फिर होगी बढ़ोतरी
- डीजल के रेट भी आज स्थिर रखे हैं
- पेट्रोल की कीमत में नहीं हुई वृद्धि
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय तेल विपणन कंपनियों (IOC, HPCL BPCL) ने आज (25 जून, शुक्रवार) आमजन को पेट्रोल- डीजल (Petrol- Diesel) की बढ़ती कीमतों से राहत दी है। दोनों ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया। यानी कि आज देशभर में पुराने दाम पर ही ईंधन मिलेगा। हालांकि बीते दिन गुरुवार को पेट्रोल- डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद राजधानी भोपाल और दिल्ली में दाम क्रमश: 105.99 और 97.76 रुपए प्रति लीटर तक जा पहुंचे हैं। कल पेट्रोल की कीमत में जहां 26 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की गई थी। वहीं डीजल की कीमत में अधिकतम 7 पैसे प्रति लीटर तक की वृद्धि हुई थी।
पेट्रोल- डीजल के रेट में अब तक बढ़ोतरी से मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख सहित 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर के पार जा पहुंची है। यही हाल अब डीजल का भी होने जा रहा है। कई शहरों में डीजल ने भी अपना शतक लगा दिया है। फिलहाल जानते हैं आज के दाम...
कोविड काल में रिलायंस ने दिए 75 हजार नए रोजगार
पेट्रोल की कीमत
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 97.76 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 103.89 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। बात करें कोलकाता की तो यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 97.63 रुपए चुकाना होंगे। जबकि चैन्नई में पेट्रोल 98.88 रुपए प्रति लीटर में उपलब्ध होगा। जबकि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 105.99 रुपए प्रति लीटर है।
डीजल की कीमत
दिल्ली में डीजल की कीमत 88.30 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में डीजल 95.79 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में आपको एक लीटर डीजल 91.15 रुपए में उपलब्ध होगा। जबकि चैन्नई में एक लीटर डीजल के लिए आपको 92.89 रुपए चुकाना होंगे। वहीं भोपाल में डीजल 97 रुपए प्रति लीटर है।
केंद्र और राज्य सरकारों का भारी टैक्स
आपको बता दें कि, आमजन की जेब पर सबसे बड़ा भार केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर बढ़ाती हैं। पेट्रोल की कीमतों में 60 फीसदी हिस्सा सेंट्रल एक्साइज और राज्यों के टैक्स का होता है, जबकि डीजल में ये 54 फीसदी होता है। पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 32.90 रुपए प्रति लीटर है, जबकि डीजल पर 86.65 रुपए प्रति लीटर है।
Cryptocurrency Trading की सोच रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान
ऐसे जानें अपने शहर में ईंधन की कीमत
पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं BPCL उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
Created On :   25 Jun 2021 9:06 AM IST