कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते लगातार दूसरे दिन महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
- 30 मई को पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट हुई थी
- बीते दिनों कच्चे तेल की कीमतों में लगातार आई थी गिरावट
- सोमवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कच्चे तेल में लगातार गिरावट के चलते जहां जून माह की शुरुआत से तीसरे सप्ताह तक पेट्रोल और डीजल के दामों में गिरावट आई। वहीं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले दिनों से कच्चे तेल के दाम में बढ़ोतरी से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर वृद्धि होने लगी है। सोमवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई, दाम में बढ़ोतरी का यह लगातार दूसरा दिन है।
दाम बढ़ने के बाद दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल सात पैसे जबकि चेन्नई में आठ पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। वहीं, डीजल के भाव भी दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में छह पैसे जबकि चेन्नई में सात पैसे प्रति लीटर बढ़ गए हैं।
महानगरों में पेट्रोल डीजल के दाम
बात करें राजधानी दिल्ली की तो यहां वृद्धि के बाद पेट्रोल का दाम फिर 70 रुपए प्रति लीटर से ऊपर और डीजल करीब 64 रुपए प्रति लीटर जा पहुंचा है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: क्रमश: 70.05 रुपए, 72.31 रुपए, 75.75 रुपए और 72.77 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं चारों महानगरों में डीजल के दाम बढ़कर 63.90 रुपए, 65.82 रुपए, 66.99 रुपए और 67.59 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
कच्चे तेल में तेजी के बाद भी मिली थी राहत
देखा जाए तो दो दिनों में दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल और के दाम में 12 पैसे जबकि चेन्नई में 13 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। हालांकि इससे पहले कच्चे तेल में गिरावट और फिर बढ़ोतरी के बावजूद भारत में कीमत ना बढ़ने से आमजनों को राहतत मिली थी।
बता दें कि इससे पहले 30 मई को पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट का सिलसिला शुरू होने के साथ देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 1.93 रुपये लीटर सस्ता हो गया था और डीजल का दाम भी 2.91 रुपए प्रति लीटर घट गया था।
Created On :   24 Jun 2019 6:08 AM GMT