Opening bell: तेजी के साथ हुई शेयर बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 44,800 और निफ्टी 13,191 पर पहुंचा

Opening bell: तेजी के साथ हुई शेयर बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 44,800 और निफ्टी 13,191 पर पहुंचा
हाईलाइट
  • 50 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 13
  • 191 पर निफ्टी
  • सेंसेक्स 150 अंकों से ज्यादा चढ़कर 44
  • 800 पर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे दिन (04 दिसंबर, गुरुवार) को मजबूती के साथ खुला। आरबीआई के फैसले से पहले प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान 150 अंकों से ज्यादा चढ़कर 44,800 पर बना हुआ था। निफ्टी में भी 50 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 13,191 पर कारोबार चल रहा था। हालांकि विदेशी बाजारों से बहुत उत्साहवर्धक संकेत नहीं मिला।

सुबह 9.23 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 167.93 अंकों यानी 0.38 फीसदी की तेजी के साथ 44,800.58 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 56.43 अंकों यानी 0.43 फीसदी की तेजी के साथ 13,190.70 पर बना हुआ था।

आज भी महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें क्या हैं दाम

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 33.26 अंकों की तेजी के साथ 44,665.91 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 44,814.79 तक उछला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 43.50 अंकों की तेजी के साथ 13,177.40 पर खुला और शुरूआती कारोबार के दौरान 13,193.50 तक उछला जबकि इसका निचला स्तर 13,164.65 रहा।

आज शुरुआती कारोबार के दौरान गेल, अडाणी पोर्ट्स, भारती एयरटेल और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर तेजी पर थे। वहीं ओएनजीसी, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील और एशियन पेंट्स के शेयर लाल निशान पर खुले। 

वहीं सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज आईटी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें फाइनेंस सर्विसेज, प्राइवेट बैंक, बैंक एफएमसीजी, रियल्टी, ऑटो, फार्मा, पीएसयू बैंक, मेटल और मीडिया शामिल हैं।

Created On :   4 Dec 2020 10:43 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story