Opening bell: रिकॉर्ड उंचाई पर खुला शेयर बाजार, 44700 के पार खुला सेंसेक्स, निफ्टी 13,200 के पार

Opening bell: रिकॉर्ड उंचाई पर खुला शेयर बाजार, 44700 के पार खुला सेंसेक्स, निफ्टी 13,200 के पार
हाईलाइट
  • निफ्टी 13
  • 200 के पार चला गया
  • सेंसेक्स 44
  • 950 के ऊपर तक उछला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (03 दिसंबर, गुरुवार) मजबूती के साथ खुला। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स व निफ्टी ने नई ऊंचाइयों को छुआ। सेंसेक्स 44,950 के ऊपर तक उछला और निफ्टी भी 13,200 के पार चला गया। सुबह 9.25 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 140.97 अंकों यानी 0.32 फीसदी की तेजी के साथ 44,759.01 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 60.65 अंकों यानी 0.46 फीसदी की तेजी के साथ 13,174.40 पर बना हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 283.98 अंकों की तेजी के साथ 44,902.02 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 44,953.01 तक उछला जबकि इसका निचला स्तर 44,748.70 रहा।

आसमान छू रही पेट्रोल-डीजल की कीमतें, जानें आपके शहर में क्या हैं दाम

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 101.55 अंकों की तेजी के साथ 13,215.30 पर खुला और शुरूआती कारोबार के दौरान 13,216.60 तक उछला जबकि इसका निचला स्तर 13,156.35 रहा।

आज शुरुआती कारोबार के दौरान गेल, इचर मोटर्स, मारुति, टाटा स्टील और ब्रिटानिया के शेयर तेजी पर थे। वहीं इंफोसिस, टीसीएस, एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड और बजाज ऑटो के शेयर लाल निशान पर खुले।

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो, आज आईटी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें फाइनेंस सर्विसेज, प्राइवेट बैंक, बैंक एफएमसीजी, रियल्टी, ऑटो, फार्मा, पीएसयू बैंक, मेटल और मीडिया शामिल हैं।

बाजार के जानकारों ने बताया कि एशिया के अन्य बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने से भारतीय शेयर बाजार में शुरूआती कारोबार के दौरान जोरदार तेजी रही।

Created On :   3 Dec 2020 10:15 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story