Opening bell: हल्की गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, निफ्टी 11,917 के नीचे

Opening bell: हल्की गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, निफ्टी 11,917 के नीचे
हाईलाइट
  • निफ्टी में 0.14 फीसदी यानी 17.10 अंकों की गिरावट
  • सेंसेक्स 0.16 फीसदी नीचे 40560.06 के स्तर पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (14 अक्टूबर, बुधवार) मामूली गिरावट के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स की शुरुआत 65.45 अंक यानी 0.16 फीसदी नीचे 40560.06 के स्तर पर हुई। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.14 फीसदी यानी 17.10 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 11917.40 के स्तर पर खुला।

प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 33.15 अंक यानी 0.08 फीसदी की मामूली गिरावट के बाद 40592.36 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 6.50 अंक यानी 0.05 फीसदी नीचे 11928 के स्तर पर था।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नहीं हुआ कोई फेरबदल

आज टीसीएस, कोल इंडिया, पावर ग्रिड, ब्रिटानिया और एनटीपीसी के शेयर की शुरुआत हरे निशान पर खुले। वहीं श्री सीमेंट, टेक महिंद्रा, यूपीएल, ग्रासिम और टाइटन के शेयरों की शुरुआत गिरावट पर हुई। वहीं सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो, तो आज फार्मा और मीडिया के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स गिरावट के साथ खुले। इनमें एफएमसीजी, आईटी, पीएसयू बैंक, रियल्टी, फाइनेंस सर्विसेज, मेटल, ऑटो, बैंक और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।

बता दें कि मंगलवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 31.71 अंक या 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,625.51 अंक पर बंद हुआ था। सेंसेक्स लगातार नौवें कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुआ था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 3.55 अंक या 0.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,934.50 अंक पर बंद हुआ था।

IMF ने कहा- भारत की जीडीपी इस साल 10.3% तक गिर सकती है

सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक का शेयर सबसे अधिक 3.94 प्रतिशत के लाभ में रहा था। जॉनसन एंड जॉनसन द्वारा अध्ययन में भागीदार को अस्पष्ट बीमारी के बाद कोविड-19 के टीके का परीक्षण रोकने की खबरों से वैश्विक बाजारों में गिरावट आई थी।
 

Created On :   14 Oct 2020 10:56 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story